कैलाश गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिए खाली की सीट, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है। चंपावत सीट से बीजेपी विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने उनके लिए अपनी सीट खाली कर दी।

गौरतलब है कि हाल ही में विधानसभा चुनाव पुष्कर सिंह धामी के चेहरे को लेकर लड़ा गया था। इसमें बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल करते हुए 47 सीटें जीती थी, लेकिन खटीमा सीट से खुद धामी चुनाव हार गए थे। हालांकि, इस हार के बाद भी आलाकमान ने उनके पिछले कार्यकाल को बेहतर समझा और उन्हें ही सीएम बनाया। अब उनके लिए कई विधायक अपनी सीट छोड़ने को तैयार थे। ऐसे में सीएम धामी ने चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने का फैसला किया है। अब देखना ये है कि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस सीएम धामी को वाकओवर देती है या फिर कांग्रेस उन्हें हराने के लिए चंपावत से कोई दमदार प्रत्याशी खड़ा करती है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।