Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 11, 2025

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में जस्टिस धूलिया ने सुनाई नज्म, बोले- हर निर्णय लें ईमानदारी और साहस के साथ

देहरादून स्थित ग्राफिक एरा में आयोजित समारोह में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुधांशु धूलिया ने कहा कि भारतीय संविधान सिर्फ संविधान नहीं, बल्कि एकता और अखंडता का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं को जिंदगी में हर निर्णय र्ईमानदारी और साहस के साथ करने का मंत्र दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

जस्टिस धूलिया आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। न्यायमूर्ति धूलिया ने कहा कि संविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं है, बल्कि यह भारत की आत्मा और लोकतांत्रिक व्यवस्था का आधार है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने अनुच्छेद 14 का उल्लेख करते हुए कहा कि यह प्रत्येक व्यक्ति को कानून के समक्ष समानता का अधिकार देता है, जो सामाजिक न्याय की नींव है। कई उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि संविधान में समानता को मशीनी तरीके से नहीं, बल्कि सामाजिक व व्यवहारिक रूप से स्थान दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि केवल अपने अधिकारों को जानना पर्याप्त नहीं है, बल्कि कर्तव्यों की समझ और संविधान के मूल्यों का सम्मान भी आवश्यक है। जीवन में कोई भी निर्णय लेते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि वे फैसले ईमानदारी और साहस के साथ किये जायें, ताकि वे सही हों। उन्होंने सहिष्णुता और सांस्कृतिक विविधता को भारतीय लोकतंत्र की ताकत बताते हुए युवाओं से संविधान का गहन अध्ययन करने और जिम्मेदार नागरिक बनने की आह्वान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

न्यायमूर्ति धूलिया ने कहा कि राज्य के नीति निदेशक तत्व संविधान के ऐसे मार्गदर्शक सिद्धांत हैं, जो सरकार को समाज के हर वर्ग के कल्याण हेतु प्रेरित करते हैं। ये सिद्धांत आर्थिक और सामाजिक न्याय की स्थापना में अहम भूमिका निभाते हैं। जस्टिस धूलिया ने कहा कि हमारा संविधान इसलिए भी अलग है कि हमने इसे कहीं से लिया नहीं, बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों, स्कॉलर्स, वकीलों, पत्रकारों और नेताओं ने हर बिंदु पर विस्तार से विचार विमर्श करने के बाद इसे तैयार किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

उन्होंने कहा कि संविधान की जानकारी हर नागरिक को होनी चाहिए। न्यायमूर्ति धूलिया ने भारतीय संविधान की मूल भावना, विशेष रूप से अनुच्छेद 14, समानता, सहिष्णुता, मूल्य आधारित समाज और राज्य के नीति निदेशक तत्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश धूलिया ने कहा कि भारत दूसरे देशों से इसलिए भी भिन्न है क्योंकि यह विविधताओं का देश है। यहां हर 100 किलोमीटर बाद भाषा, खानपान, पहनावा बदलता है। इसके बावजूद एकता बनी हुई है। यह एकता संविधान से मिली है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि हमारा संविधान इसलिए भी अनुपम है क्योंकि इसमें मानवीय गरिमा को स्थान दिया गया है। मानवीय गरिमा को साहित्य, कविताओं और सिनेमा के जरिये समझा जा सकता है। उन्होंने दुनिया के अनेक विद्वानों के वक्तव्यों का उल्लेख करते हुए युवाओं को मानवीय गरिमा, मूल्यों और आचरण के प्रति सजग किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला के शिक्षा जगत में अभूतपूर्व योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ग्राफिक एरा आज एक विशाल वृक्ष के समान है, जो समाज को ज्ञान, नवाचार और अनुशासन के रूप में फल दे रहा है। न्यायमूर्ति धूलिया ने उर्दू लेखिका फहमीदा रियाज की पंक्तियां भी सुनाईं – कुछ लोग तुम्हें समझाएंगे, वो तुमको खौफ दिखाएंगे, जो है वो भी खो सकता है, इस राह में रहजन हैं इतने, कुछ और यहां हो सकता है, कुछ और तो अक्सर होता है, पर तुम जिस लम्हे में जिंदा हो, ये लम्हा तुम से जिंदा है, ये वक्त नहीं फिर आएगा, तुम अपनी करनी कर गुजरो, जो होगा देखा जाएगा…। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इससे पहले, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी पहुंचने पर ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने जस्टिस सुधांशु धूलिया का स्वागत किया। समारोह में प्रो चांसलर डॉ राकेश कुमार शर्मा ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्राफिक एरा में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही छात्र छात्राओं को सामाजिक न्याय, मूल्यों और महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ग्राफिक एरा के स्कूल ऑफ लॉ की डीन डॉ डेजी एलेक्जेंडर ने न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया के जीवन वृत पर प्रकाश डाला। प्रोवीसी प्रोफेसर संतोष एस. सर्राफ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह, लेबर कोर्ट की पीठासीन अधिकारी श्रीमती कहकशां खान, हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बी पी नौटियाल, एसडीएम श्री हरिगिरि, संयुक्त निदेशक अभियोजन जी सी पंचोली, कुलसचिव डॉ नरेश कुमार शर्मा समेत कई पदाधिकारी, शिक्षक और छात्र छात्राएं समारोह में शामिल हुए। संचालन डॉ एम पी सिंह ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कुछ शहरों में मॉर्डन की फीलिंग आती है
सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया ने कहा कि बहुत लम्बे संघर्ष और बहुत कुर्बानियों के बाद उत्तराखंड राज्य बना है। इसके कुछ शहरों में मॉर्डन की फीलिंग आती है। ग्राफिक एरा में उन्होंने कहा कि वह इलाहाबाद में वकालत कर रहे थे। जब उत्तराखंड बना, यह सोचकर यहां आये कि यहां कुछ नया कर सकते हैं, कुछ शुरुआत कर सकते हैं। कुछ अच्छी चीजें ला सकते हैं। वह यह नहीं कह रहे कि कुछ नहीं हुआ। हुआ, कई सड़कों को बेहतर पाते हैं। एक मॉर्डन फीलिंग आती है, देहरादून और कुछ जगह। कुछ और बिग सिटी हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *