चमोली की डीएम के खिलाफ पत्रकार पहुंचे सीएम दरबार, की कार्रवाई की मांग, मिला आश्वासन, जानिए क्या है कारण
पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मांग की कि ऐसे मामले पर तत्काल उचित कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल मुख्य सचिव से वार्ता कर पत्रकार उत्पीड़न के मामले में उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने स्टेट प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि चौथे स्तम्भ का कहीं भी अपमान मेरी सरकार में बर्दाशत नही किया जायेगा।
प्रतिनिधि मंडल में स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री आषुतोष डिमरी, प्रदेश सचिव चंद्रशेखर जोशी, प्रदेश सचिव विक्रम श्रीवास्तव, पुष्कर चौधरी, कृष्ण कुमार सेमवाल, लक्ष्मण राणा मौजूद थे।
लगाया उत्पीड़न का आरोप
करीब तीन दिन पहले डीएम के आदेश पर चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर में पत्रकारों को आवंटित आवास के साथ ही व्यापारियों को दी गई दुकानों को प्रशासन ने सील कर दिया था। इसके विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर जिलाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान महिला सहित छह व्यापारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। व्यापारियों को गिरफ्तार कर पुलिस चमोली ले गई। वहां चमोली के व्यापारियों ने पुलिस थाने का घेराव कर दिया। इस पर सभी को निजी मुचलकों पर रिहा कर दिया गया। वहीं, जिला प्रशासन और पत्रकारों की भी ठन गई है। पत्रकारों ने डीएम के कार्यक्रमों के बहिष्कार का निर्णय किया है।
क्यों है विवाद
व्यापारियों और पत्रकारों का आरोप है कि बीते दिनों चमोली में डीएम स्वाति एस भदौरिया के ने मदद की गुहार लगा रही आपदा प्रभावित महिला को अपने दफ्तर में फटकार लगाई थी। इसका विरोध हुआ था। साथ ही वीडियो भी वायरल हुआ था। वहीं, कोरोनाकाल के दौरान डीएम के बच्चे को पार्क में जाने से टोकने पर होमगार्ड के जवान को तीन साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। इसे लेकर भी डीएम चर्चा में रही थी।
आरोप है कि आपदा प्रभावित महिला को डांटने व होमगार्ड जवान को सस्पेंड करने को लेकर डीएम के खिलाफ चमोली के छात्र नेताओं व व्यापारियो ने डीएम का पुतला फूंककर प्रदर्शन भी किया था। घटना को स्थानीय समाचार पत्रों, टीवी चैनलों में प्रमुखता से दिखाया था। इसके बाद पत्रकारों और व्यापारियों को अब निशाने में लिया जा रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।