संयुक्त ट्रेड यूनियंस और किसान सभा पांच फरवरी को बजट खामियों सहित श्रम संहिताओं के खिलाफ करेगी प्रदर्शन
संयुक्त ट्रेड यूनियंस और किसान सभा की संयुक्त बैठक देहरादून में सीटू कार्यालय में आयोजित की गई। किसान सभा के प्रांतीय कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद देवली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में तय किया गया कि पांच फरवरी को जनविरोधी बजट व श्रम संहिताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दिन राजपुर रोड स्थित सीटू कार्यालय से जुलूस निकालकर क्वालिटी चौक पर पुतला दहन किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साथ ही तय किया गया कि प्रदर्शन के दौरान बजट व श्रम संहिताओं की प्रतियां फूंकी जाएंगी और मोदी सरकार का पुतला फूंका जाएगा। इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री लेखराज, एटक के प्रांतीय महामंत्री अशोक शर्मा, इंटक के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार, सीटू के कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल, सीपीएम के जिला सचिव अनंत अकाश, हरीश कुमार, शंकर गोपाल आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।