उत्तराखंड पहुंचे संयुक्त सचिव पेयजल एवं स्वच्छता, अधिकारियों के साथ बैठक में दी ये जानकारी

दो दिवसीय उत्तराखंड भ्रमण पर आए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव की सचिव पेयजल उत्तराखंड शासन तथा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई। सचिवालय में हुई इस बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के संबंध में चर्चा की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक के दौरान संयुक्त सचिव ने अपेक्षा की कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में शत – प्रतिशत शौचालय आच्छादन तथा ठोस कचरे का प्रबंधन ग्राम स्तर पर सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कहा कि जितनी भी स्वच्छता से संबंधित संरचनाओं पहले से बनी हुई हैं, उनका ठीक तरह से रखरखाव और संचालन सुनिश्चित किया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके लिए ग्राम स्तर पर यूजर चार्जेज भी लिया जाए। तथा सभी पंचायतें अपना स्वच्छता प्लान भी बनाएं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से जुड़े हुए उत्तराखंड के अधिकारियों ने संयुक्त सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव को अवगत कराया कि प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण – 2) कोविड काल एवं अन्य कारणों से पूर्ण नहीं किया जा सका। इसके चलते स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण- 2) की अवधि को 1 वर्ष के लिए विस्तारित (2025 – 26 तक) किया गया है। विस्तारित अवधि के उपरांत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज – 3 को 2026- 27 से स्वीकृत किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान बैठक में पेयजल सचिव शैलेश बगोली, स्वजल निदेशक युगल किशोर पंत, पंचायतीराज के संयुक्त निदेशक हिमाली जोशी, स्वजल के इकाई समन्वयक सुनील तिवारी व अनुज कौशिक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।