Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

March 11, 2025

जॉन विक चैप्टर 4: दमदार एक्शन, चार गुना हिंसा, कियानू रीव्स फिर चैंपियन, देखकर जाएं तीन चैप्टर, कहानी अभी बाकी है

जॉन विक की फ्रेंचाइजी जॉन विक चैप्टर 4 आज शुक्रवार 24 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, लेकिन इसका चैप्टर 4 का द थर्सडे पेड प्रीव्यू गुरुवार की शाम को ही रिलीज कर दिया गया था। जैसी अपेक्षा थी, हुआ भी वही। दमदार एक्शन से भरपूर करीब तीन घंटे सी इस फिल्म ने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन दिया। एक्शन फिल्म पसंसद करने वालों के लिए तो ये अनौखी फिल्म है। अभिनेता कीनू रीव्स की इस फिल्म का लोगों को काफी समय से इंतजार था। फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया था, जिसे 2022 में रिलीज किया गया था। फिल्म एक्शन के शौकीन लोगों के लिए और कीनू रीव्स के फैंस के लिए दावत से कम नहीं है। फिल्म को आप पूरे परिवार खास कर बच्चों के साथ भी देखने जा सकते हैं। वहीं जिन्होंने इस फिल्म के तीनों चैप्टर को नहीं देखा है, तो देखकर जाएं। वरना फिल्म से कनेक्ट नहीं कर पाएंगे। फिल्म आपको कंफ्यूज कर देगी। वहीं, जहां फिल्म खत्म होती है तो अपनी कुर्सी से ना उठें, क्योंकि काफी देर तक नाम स्क्रीन में आने के बाद जो दिखाया गया, उसे देखकर लगेगा कि कहानी अभी बाकी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

आजादी के लिए खूनी खेल
फिल्म ‘जॉन विक 4’ की शुरुआत वहां से होती है, जहां पिछली फिल्म में उसे गुलाम बनाकर अपने काम कराने वाले के सामने अपनी स्वामिभक्त साबित करने को जॉन विक अपनी उंगली काटकर भेंट चढ़ा देता है। हाईटेबल से भी वरिष्ठ इस सरगना को मारकर जॉन विक सीरीज की चौथी फिल्म में यलगार का एलान करता है। उधर, हाईटेबल का एक प्रतिनिधि न्यूयॉर्क के उस होटल को तहस नहस कर देता है, जिसका मैनेजर पिछली फिल्म में जॉन विक को मारने से चूक गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

मैनेजर का साथी इस दौरान मारा जाता है। ये किरदार निभाने वाले लैंस रेडिक का 17 मार्च को देहांत हो चुका है। ऐसे में फिल्म के निर्देशक चाड स्टेल्स्की ने ‘जॉन विक: चैप्टर 4’ के निर्देशक ने इस फिल्म को लांस रेडिक को समर्पित किया है। जॉन विक अपने जिस मित्र के यहां शरण लेता है, हाईटेबल के लोग वहां भी पहुंच जाते हैं। उसका ये साथी भी मारा जाता है। हालांकि, उसकी बेटी बच जाती है। मामला आमने सामने की लड़ाई तक पहुंचता है और इसमें शामिल होने के लिए जॉन विक को अपने कबीलाई अपराधी परिवार की सदस्यता भी फिर से हासिल करनी होती है। इस जंग में इस बार जॉन विक को मारने निकले दो नामचीन अपराधी बाद में उसके साथी बनते दिखते हैं। फिल्म जहां खत्म होती है, वहां से जॉन विक के इस सीरीज के अगले अध्याय में दिखने न दिखने को लेकर सवाल खड़ा होता दिखता है। कहानी का आखिरी सिरा बताता है कि ये कहानी अभी बाकी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अपराध की रोचक काल्पनिक दुनिया
निर्देशक चैड स्टाहेल्स्की ने जॉन विक को लेकर पहली से लेकर चौथी फिल्म तक जो दुनिया गढ़ी है, वह उन लोगों को बहुत पसंद आती है जिनको वीडियो गेम्स में खून खराबा पसंद रहा है। ये दुनिया सिर्फ अपराध की दुनिया है। यहां आम लोगों और कानून के रखवालों का कोई काम नहीं है। बस इस दुनिया के एक से बढ़कर एक दुर्दांत और क्रूर चेहरे हैं। उनके काम करने के तरीके कमजोर दिलवालों के देखने लायक नहीं है। फिल्म ये सिर्फ वयस्कों के लिए हैं और ऐसे वयस्कों के लिए है, जो परदे पर लगातार चलती रहने वाले हिंसा के अतिरेक से घबराते नहीं हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पिछली तीनों फिल्मों की तरह ही चैड ने फिल्म ‘जॉन विक 4’ में भी हिंसा के दृश्यों को बहुत ही चतुराई और कुशलता से रचा है। खासतौर से क्लाइमेक्स के ठीक पहले एक मकान के भीतर हमलावरों से घिरे जॉन विक का बचने की कोशिश करने वाला दृश्य बहुत ही रोचक है। इस दौरान कैमरा आसमान की तरफ रहता है और एक कमरे से दूसरे कमरे, दो दीवारों के इधर उधर और कोनों व गलियारों में चलती इस गोलीबारी को बहुत ही दिलचस्प तरीके से दिखाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

क्या है खास
अपराध की दुनिया को छोड़ने वाले के कुत्ते की हत्या और कार चोरी से फिल्म की जो शुरुआत हुई, तो उसका अंत खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। वह अपराध की दुनिया में वापस लौटा तो उसने तहलका मचा दिया। एक्शन के दीवानों के लिए ये फिल्म एक ट्रीट है। फिल्म में आपको एक से बढ़कर एक एक्शन सीन्स देखने को मिलते हैं। कहीं भी आपको फिल्म में अनरियल कुछ नहीं नजर आता है। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर काफी अच्छा है। वहीं एडिटिंग और सिनेमैटोग्राफी बेहद कमाल की है। कई सीन्स देखकर आप खुदको ताली बजाने से नहीं रोक पाएंगे। फिल्म की टाइमिंग आपको थोड़ा निराश करेगी। वहीं केन के फाइटिंग सीन्स आपको थोड़ा अन नैचुरल वाली फिलींग देंखे और सोचने पर मजबूर कर देंगे कि कोई अंधा इंसान ऐसे कैसे लड़ सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

लचस्प एडल्ट एक्शन फिल्म
अपने लेखकों शे हेटन और माइकल फिंच के साथ मिलकर निर्देशक चैड स्टाहेल्स्की ने फिल्म ‘जॉन विक 4’ में इस सीरीज की दुनिया को अमेरिका से बाहर का विस्तार दिया है। ये कोशिश अपराध की इस काल्पनिक दुनिया को विस्तारित करने की भी दिखती है। इसी के चलते इस बार फिल्म में तमाम नए किरदार और नए स्थान हैं। पेरिस के व्यस्ततम इलाके में रफ्तार से भागती कारों के बीच फिल्माया गया फिल्म का एक्शन सीन चैड की बेहतरीन कल्पनाशक्ति का नमूना है। फिल्म हालांकि इस सीरीज की दूसरी फिल्मों से सबसे ज्यादा अवधि करीब दो घंटे 50 मिनट की है। कुछ को लंबी फिल्म परेशान कर सकती है, लेकिन तेज रफ्तार एक्शन दृश्य और बार बार होने वाले खूनखराबे को हर बार एक नए तरीके से फिल्माने में फिल्म की एक्शन टीम ने काबिले तारीफ काम किया है।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page