अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावः सर्वे में मतदाताओं की पसंद में ट्रंप से आगे हैं जो बिडेन
अमेरिका में तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले आए नए राष्ट्रीय सर्वे में बिडेन को मतदाताओं की पसंद के आधार पर आगे बताया गया है। सर्वे में डेमोक्रेटिक प्रत्याशी जो बिडेन अपने प्रतिद्वंदी रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप से 12 पाइंट से आगे बताए गए हैं।
अमेरिका की न्यूज वेबसाइट द हिल ने सीएनएन की ओर से कराए गए नए राष्ट्रीय सर्वे में जानकारी दी है कि जो बिडेन को 54 फीसद वोटरों ने पसंद किया है। वहीं, ट्रंप को पसंद करने वाले 42 फीसद रहे। अब तक के राष्ट्रीय सर्वे में दोनों के बीच ये सबसे बड़ा अंतर है।
सर्वे में इस बात की संभावना जताई गई है कि मतदान के दिन तक जो बिडेन पिछले चुनाव में डेमोक्रेट प्रत्याशी रहीं हिलेरी क्लिंटन से ज्यादा समर्थन जुटा लेंगे। सर्वे में सीनियर सिटीजन का समर्थन भी बिडेन के साथ ज्यादा देखने को मिला है।
चुनाव प्रचार में बिडेन के द्वारा विभिन्न मुद्दों पर दिए जा रहे विचारों से 55 फीसद वोटरों ने सहमति जताई है, जबकि 42 फीसद वोटर उनके विचारों से असहमत हैं। प के मामले में ये संख्या एकदम उल्टी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।