Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 3, 2025

जियो की सेंचुरी, 100 दिनों में 101 शहरों में लॉन्च किया ट्रू 5जी, तमिलनाडु के छह शहरों में जियो ट्रू 5जी सेवा

100 दिनों में 101 शहरों में ट्रू 5जी लॉन्च करके जियो ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। बुधवार को तमिलनाडु के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री थिरु टी. मनो थंगराज ने कोयम्बटूर, मदुरै, तिरुचिरापल्ली, सेलम, होसुर और वेल्लोर शहरों में जियो ट्रू 5जी नेटवर्क का शुभारंभ किया। इन 6 शहरों के साथ ही जियो के 5जी नेटवर्क से कनेक्ट होने वाले शहरों की संख्या 101 पहुंच गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

जियो के 5जी रोलआउट की स्पीड अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों से कहीं तेज़ है। जियो के 101 शहरों के मुकाबले एयरटेल मात्र 30 शहरों में ही अपनी 5जी सर्विस लॉन्च कर पाया है। वहीं वीआई यानी वोडा आइडिया के ग्राहक अभी तक 5जी के शुरु होने का इंतजार कर रहे हैं। 4 अक्तूबर 2022 को 4 शहरों में ट्रू 5जी लॉन्च करके रिलायंस जियो ने 5जी रोलआउट की शुरुआत की थी और मात्र 100 दिनों के भीतर उसकी सर्विस करीब 101 शहरों में पहुंच चुकी है। इनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकत्ता जैसे मैट्रो शहरों के साथ अनेकों छोटे-बड़े शहर शामिल हैं। नाथद्वारा, महाकाल मंदिर, कामाख्या मंदिर, गुरुवायुर, तिरुपति जैसे धार्मिक महत्व के स्थानों पर भी जियो ने अपना ट्रू 5जी नेटवर्क उपलब्ध कराया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

लॉंचिंग के मौके पर आईटी मंत्री मनो थंगराज ने कहा कि तमिलनाडु में जियो की ट्रू 5जी सेवाओं को लॉन्च करते हुए मुझे खुशी हो रही है। 5जी सेवाएं तमिलनाडु के लोगों के लिए बड़े-बदलाव और फायदे लेकर आएंगी। तमिलनाडु में 5G सेवाओं के आने से स्टार्ट-अप्स को काफी बढ़ावा मिलेगा। खासतौर पर वे स्टार्ट-अप्स जो इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ब्लॉकचेन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डेटा एनालिटिक्स जैसी नई तकनीकों पर काम कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

लॉन्चिंग पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि तमिलनाडु के छह और शहरों में जियो ट्रू 5जी का विस्तार होने से हम काफी उत्साहित हैं। जल्द ही जियो ट्रू 5जी नेटवर्क पूरे तमिलनाडु में मिलने लगेगा। दिसंबर 2023 तक तमिलनाडु के हर गांव और हर कस्बे में जियो की ट्रू 5जी सेवाएं उपलब्ध होंगी। तमिलनाडु में 5G नेटवर्क खड़ा करने के लिए जियो ने 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से तमिलनाडु में करीब 1 लाख लोगों को रोजगार मिला है। यह राज्य को लेकर हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Jack Russell teriér: Jak se Hubnutí s potěšením: 3 lahodné Jiskry ve vzduchu: 7 spolehlivých známek, že vaše rande je Formování po šedesátce bez posilovny