जेईई मेन 2021 के परिणाम घोषित, 17 छात्रों ने किया 100 पर्सेंटाइल हासिल, देखें टॉपर्स के नाम, यहां देखें रिजल्ट
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2021 के तीसरे सत्र का परिणाम घोषित कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कहा है कि तीसरे सत्र में 17 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। छह अगस्त की रात 8 बजे के बाद जेईई मेन्स की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव किया गया। एक दिन पहले 05 अगस्त को एनटीए ने जेईई मेन सेशन-3 फाइनल आंसर-की जारी की थी। छात्राओं में सिर्फ एक को 100 परसेंटाइल मिला है।
यह परीक्षा पहले अप्रैल 2021 में होनी थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। फिर जेईई मेन के तीसरे सत्र की परीक्षा 20, 22, 25 और 27 जुलाई को आयोजित की गई थी। इसके लिए देशभर से कुल 7.09 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था।
इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट
nta.ac.in
ntaresults.nic.in
jeemain.nta.nic.in
जेईई मेन 2021 टॉपर्स की लिस्ट
करनम लोकेश (आंध्र प्रदेश)
दुग्गनेनी वेंकट पनीश (आंध्र प्रदेश)
पासा वीरा शिव (आंध्र प्रदेश)
कंचनपल्ली राहुल नायडू (आंध्र प्रदेश)
वैभव विशाल (बिहार)
अंशुल वर्मा (राजस्थान)
रुचिर बंसल (दिल्ली एनसीटी)
प्रवर कटारिया (दिल्ली एनसीटी)
हर्ष (हरियाणा)
अनमोल (हरियाणा)
गौरव दास (कर्नाटक)
पोलो लक्ष्मी साई लोकेश रेड्डी (तेलंगाना)
मादुर आदर्श रेड्डी (तेलंगाना)
वेलावली वेंकट कार्तिकेय साईं व्यधिक (तेलंगाना)
जोस्युला वेंकट आदित्य (तेलंगाना)
पाल अग्रवाल (उत्तर प्रदेश)
अमैया सिंघल (उत्तर प्रदेश)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।