ग्राफिक एरा में मनाई जन्माष्टमी, श्री कृष्ण के जीवन पर नृत्य प्रस्तुतियां
देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में जन्माष्टमी हर्षोंउल्लास से मनाई गई। ग्राफिक एरा में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य समारोह का श्रीगणेश कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया। समारोह में टीम रंगमंच की महक काकड़िया व यशवंत प्रसाद ने श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित मनोहारी प्रस्तुतियां दी। टीम मृदंग के आयूष डबराल, ओम चैहान व टीम मोरपंख की ध्वनी मल्टोनिया, प्राप्ति धामा ने गीत की प्रस्तुति दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इनके साथ ही टीम राधा रानी गोपी की ईशा शर्मा, इशिता शर्मा, टीम अलंकृत की अनवेषा डबराल, संस्कृति गुरूंग और टीम नटरंग के साहिल कठैत, श्रुति ने भी नृत्य प्रस्तुत किए। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं श्रीकृष्ण के भजनों पर नाचते-झूमते नजर आये। भव्य समारोह में शिक्षक-शिक्षिकाएं और सैंकड़ो छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।