उत्तरकाशी के मांजियाली गांव पहुंची कल के लिए जल उत्सव यात्रा, ग्रामीणों ने किया स्वागत
उत्तराखंड में देहरादून जिले के लाखामंडल से से शुरू हुई कल के लिए जल उत्सव यात्रा आज सुबह जनपद उत्तरकाशी के नोगावं विकास खंड के मांजियाली गांव पहुंची। गांव में ग्राम प्रधान प्रकाश रावत एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लाक मिशन प्रबंधकॉ रवीन्द्र नौटियाल ने यात्रा का स्वागत किया। यात्रा संयोजक एवं पर्यावरणविद् द्वारिका प्रसाद सेमवाल का ग्रामीणों ने फावड़ा भेंट कर स्वागत किया। यात्रा का शुभारंभ 27 जून को हुआ था। ये यात्रा विभिन्न चरणों में एक साल तक चलेगी। इसके तहत उत्तराखंड के ग्रामीणों के साथ ही हिमाचल प्रदेश के ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया जाना है। जून 2024 में इस यात्रा का समापन देहरादून में होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान समाजवेसी द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने ग्रामीणों को जल की महत्ता बताते हुए लोगो को अपने जन्मदिन व प्रियजनों की याद में कच्चे जल कुंड, तालाब बनाने का अनुरोध किया। कहा कि आज मानव और वन्य जीवों के बीच में बढ़े संघर्ष का सबसे बड़ा कारण जंगलों में पानी और भोजन का न होना है। जो बचे जल स्रोत है उन्हीं पर मानव और वन्य जीव निर्भर है। इस समस्या का एक ही निदान है कि जंगलों में जल कुंड बना कर बारिश के बहते पानी को रोकना व जंगलों में बीज बम फेंकना। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान गांव से लगे गांव में जल कुंड बनाने के साथ पोधा रोपण किया गया। यात्रा का स्वागत करते हुए रवीन्द्र नौटियाल ने कहा कि कल के लिए जल उत्सव यात्रा के माध्यम से भविष्य में पानी की किल्लत को दूर करने का संदेश दिया जा रहा है। जिसमें सभी लोगो को बढ़ चढ़ कर भाग लेना है। इस दौरान ग्रामीणों के अपने जन्मदिन पर और प्रियजनों की याद में जल कुंड बनाने की शपथ ली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कल के लिए जल उत्सव यात्रा में आज प्रभारी खंड विकास अधिकारी एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय दल नोगाउं लोकेंद्र नेगी, विपिन भट्ट, रीना, कविता सेमवाल, लोकेश बधानी, संध्या, रवीन्द्र नौटियाल, मुकेश बंधानी, संदीप उनियाल, रामपति, रेखा राणा सहित समस्त ग्राम वासी शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।