पेयजल पेंशनर्स एसोसिएशन ने ट्रेजरी से पेंशन का भुगतान की मांग दोहराई, कहा-फीका पड़ गया हरेला
उत्तराखंड पेयजल पेंसनर्स एसोसिएशन की बैठक में ट्रेजरी से पेंशन भुगतान की मांग दोहराई गई। ये बैठक देहरादून के चकराता रोड स्थित बल्लूपुर क्षेत्र में विजय पार्क में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष इ पीएस रावत ने की और संचालन प्रदेश कार्यालय महामंत्री ईश्वर पाल शर्मा ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में एक स्वर में उपस्थित वरिष्ठ सेवानिवृत पेयजल कार्मिकों ने पेयजल निगम की सेंटेज आधारित पेंशन भुगतान की अनिश्चितता के चलते प्रतिमाह की सात तारीख तक ट्रेजरी के माध्यम से पेंशन भुगतान करने की मांग पर जोर दिया। बैठक में कहा गया कि उतराखंड पेयजल निगम पूर्व में राजकीय विभाग से निगम में परिवर्तित किया गया। ऐसे में सरकार के शसनादेशों और सेवा शर्तों व नियमावली के अनुरूप पेंशन भुगतान का जिम्मा उतराखंड सरकार का ही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वक्ताओं ने कहा कि यदि पेंशन भुगतान ट्रेजरी से करने का सरकार निर्णय लेती है तो पेयजल निगम के ऊपर पेंशन का भार नहीं होगा। इससे जनहित की पेयजल योजनाओं का निर्माण व संचालन सुचारु रूप से हो सकेगा। निगम कार्मिकों को भी वेतन आदि का भुगतान नियमित रूप से होगा। साथ ही सेवानिवृत कार्मिकों को प्रतिमाह समय से पेंशन और वेतन का भुगतान हो जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि इस बीच सरकार ने पेयजल निगम के विभागाध्यक्ष के रूप में प्रभारी प्रबंध निदेशक इ. सुरेश चंद्र पंत ही की नियुक्ति की है। अब एसोसिएशन पुनः अपनी सभी समस्याओं को लेकर सरकार, शासन, और निगम प्रशासन को ज्ञापन देकर समस्या की तरफ ध्यान आकर्षित करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में इ. आरयु ठाकुर, इ. एमसी जोशी, इ. एके जोशी, इ. एके सिंह, इ. पीके शुक्ला, इ. जीएस शलाल, इ. पीसी गोतम, इ. आरके काम्बोज, इ. एनएस रावत, केएन जुयाल, आसा राम रतूड़ी, मनमोहन सिंह नेगी, सुशील शर्मा, राजेंद्र चौधरी, तोता राम, उम्मीद सिंह गुनसोला, गिरीश बहुगुणा, श्रमदेव, अनिल नायर, सुरेंद्र नेगी, भाषकरानंद थपलियाल आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।