देहरादून की जिला कारागार में जेल सहायक ने अपने कार्यालय में लगाई फांसी, बाबू पर लगाया आरोप
देहरादून के सुद्धोवाला जिला कारागार में आज बुधवार को वरिष्ठ सहायक जेल ने आत्महत्या की। सूचना पर प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस के मुताबिक जेल सहायक धीरज शर्मा जेल परिसर में फैमिली क्वार्टर में रह रहे थे। आज बुधवार 2 जून की सुबह दफ्तर में जाकर धीरज शर्मा ने आत्महत्या की। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। जेल प्रशासन और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि आवास के बगल में ही शर्मा का ऑफिस है, जहां उन्होंने फांसी लगाई। सुसाइड नोट में अपने वरिष्ठ बाबू पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार धीरज शर्मा काफी परेशान थे। वह किसी से ज्यादा बातचीत भी नहीं करथे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। शर्मा मूल रूप से पीलीभीत के रहने वाले थे और जेल परिसर में वह अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ रहते थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।