देश छोड़ने का प्रयास कर रही थी जैकलीन फर्नाडीज, मुंबई एयरपोर्ट पर रोका, जानिए इस अभिनेत्री के बारे में
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज देश छोड़ने का प्रयास कर रही थी। उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देश से बाहर जाते वक्त रोक लिया गया है। जैकलीन 200 करोड़ रुपये के वसूली केस में आरोपी है।

महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है नाम
तिहाड़ जेल से 200 करोड़ रुपये वसलूने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर, उसकी पत्नी अभिनेत्री लीना मारिया पॉल और छह अन्य लोगों के खिलाफ 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 7,000 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। चार्जशीट में जांच एजेंसी ने बताया कि सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को 10 करोड़ रुपये के तोहफे दिए हैं, जिसमें 52 लाख का घोड़ा और 9 लाख की फारसी बिल्ली का जिक्र किया गया है। हालांकि जैकलीन के प्रवक्ता ने एक्ट्रेस की तरफ से एक बयान जारी कर कहा था कि वह सुकेश और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल के साथ नहीं जुड़ी थीं। सच क्या है, इसकी जांच ईडी कर रही है।
जैकलीन फर्नाडीज के बारे में
जैकलीन फर्नांडीज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर वह अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अपनी मनमोहक अदाओं और मजाकिया नेचर की वजह से उन्होंने बॉलीवुड के बेहद कम समय में कई लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है। जैकलीन मूल रूप से श्रीलंका की रहने वाली हैं। जैकलीन फिल्मों के साथ इन दिनों महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं।
बचपन और शिक्षा
कलीन फर्नांडीस का जन्म 11 अगस्त 1985 में कोलम्बो, श्रीलंका में हुआ था। उनकी प्राथमिक शिक्षा बहरीन हुई और इसके बाद वह मास कम्युनिकेशन कोर्स के लिए ऑस्ट्रेलिया के सिडनी विश्वविद्यालय चली गईं। बचपन से ही जैकलीन हॉलीवुड स्टार बनने का सपना देखती थी। यही कारण था कि उन्होंने जॉन स्कूल ऑफ एक्टिंग से ट्रेनिंग भी ली थी। इसके बाद, उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय किया, जिसमें ‘हाउसफुल 2’, ‘रेस 2’, ‘किक’, ‘जुड़वा 2’, ‘हाउसफुल 3’, ‘भूत पुलिस’ आदि. साल 2010 में इन्हे बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था।
ऐसे शुरू हुआ फिल्म का सफर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्स को पूरा करने के बाद वह वापस श्रीलंका आईं और उन्होंने एक रिपोर्टिंग के साथ मॉडलिंग में भी अपना करियर शुरू किया। उन्होंने कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया और फिर साल 2006 में उन्हें मिस यूनिवर्स श्रीलंका का ताज अपने नाम नाम किया। एक सफल मॉडल बनने के बाद जैकलीन को विदेशों में प्रोजेक्ट मिलने लगे और साल 2009 एक मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए भारत आई। इसी दौरान उन्होंने सुजॉय घोष की ‘अलादीन’ के लिए ऑडिशन दिया और सेलेक्ट हो गईंइसके बाद उन्हें ‘मर्डर 2′ में रोल मिला, जिससे उन्हें नेम और फेम दोनों मिला। फिल्मों के साथ-साथ जैकलीन एल्बम सॉग्स में भी काफी हिट रहीं. एल्बम सांग GF-BF,’मेरे अंगने में 2.0’, बादशाह के साथ सांग ‘गेंदा फूल’ ‘पानी-पानी’ से जैकलीन ने काफी फेम पाया हैजैकलीन का नाम निर्देशक साजिद खान के साथ भी जुड़ा। दोनों के रिलेशनशिप की कई खबरें भी सामने आईं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।