है ना कमाल की बातः खंभों में तमाम होर्डिंग के बावजूद ऊर्जा निगम का करंट रोक रही आप, देहरादून और हरिद्वार में चार गिरफ्तार
पोस्टर वार के साथ ही घटिया राजनीति
वैसे तो देखा जाए, चुनाव के निकट आने के दौरान राजनीतिक दलों में पोस्टर और होर्डिंग का वार छिड़ गया है। इसमें कुछ घटिया राजनीति भी शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी ने देहरादून से लेकर हरिद्वार तक बिजली के पोल या अन्य स्थानों पर होर्डिंग लगा दिए। इन पोस्टरों को देखकर कोई भी इसे साफ सुथरी राजनीति नहीं कहेगा। पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा है-उत्तराखंड का सीएम कौन हो। इससे नीचे पोस्टर में एक तरफ आप के घोषित सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल की फोटो है। उसके ऊपर लिखा है-देशभक्त फौजी। वहीं दोनों की फोटो के बीच ‘या’ लिखकर दूसरी तरफ सीएम पुष्कर सिंह धामी की फोटो लगाई गई है और उसके ऊपर लिखा है नेता। यही नहीं धामी की फोटो को कुछ कुरूप सा दिखाया गया है। इन पोस्टरों को लेकर भाजपा सरकार हरकत में आ गई है। इस तरह के पोस्टरों से उत्तराखंड में भी एक घटिया राजनीति की शुरूआत हो गई है।
कई स्थानों पर मुकदमें दर्ज
इस पोस्टर को लेकर अब देहरादून में आप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा दर्ज होना तो अलग बात है, लेकिन जो कारण कहा गया, वो हजम नहीं हो रहा है। कारण बताया गया है कि बिजली के खंभों और शहर में लगी स्ट्रीट लाइटों के खम्बों पर आम आदमी पार्टी ने जो होर्डिंग पोस्टर लगाये हैं, उसके चलते बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। वैसे बिजली के किसी भी शहर में खाली नहीं हैं। इनमें राजनीतिक दलों के साथ ही व्यावसायिक विज्ञापन हैं। इसके बावजूद आम आदमी पार्टी के पोस्टरों से बिजली आपूर्ति की बात करना कुछ हजम नहीं होती है। इन पोस्टरों को लेकर ऊर्जा निगम, नगर निगम के अधिकारीयों ने थाना देहरादून में राजपुर, कोतवाली शहर और नेहरू कालोनी में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया है।
तीन गिरफ्तार
मसूरी में दर्ज मुकदमें के संबंध में पुलिस ने मुकेश कुमार, राजेंद्र, कमल बिष्ट को देहरादून में नेहरु कॉलोनी स्थित फव्वारा चौक से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में मुकेश ने बताया कि उसकी घोसी गली में राज प्रिंटर के नाम से दुकान है। वह अपने साथी राजेंद्र पुत्र रतन सिंह निवासी सीमाद्वार देहरादून के साथ प्रिंटिंग का काम करता है। उसने बताया कि सबसे पहले उन्हें दिल्ली से किसी उमेश वर्मा व नरेश ने टेलीफोन के माध्यम से संपर्क किया था व होर्डिंग लगाने की बात की गयी थी। उसके बाद उमेश व नरेश माह जुलाई में देहरादून आए और इन्हें उत्तराखंड में फ्लेक्स लगाने का ठेका दिया था। इसमें प्रति फ्लेक्स लगाने की दर 250 रुपये थी। उन्हें कुल 800 फ्लेक्स लगानी थी, लेकिन 600 फ्लेक्स ही दिल्ली से आयी। इनमें से सम्पूर्ण देहरादून व हरिद्वार में कुल 570 फ्लेक्स लगाई गई है। पुलिस के मुताबिक, मुकेश कुमार पुत्र स्वर्गीय सुरेश कुमार निवासी मोथरोवाला गीतांजलि एनक्लेव दून यूनिवर्सिटी रोड देहरादून, राजेंद्र पुत्र रतन सिंह निवासी सीमाद्वार देहरादून, कमल बिष्ट पुत्र लवकुश निवासी 126 सहारनपुर रोड गांधी स्कूल के पास पटेलनगर को न्यायालय में आज पेश किया जाएगा।
हरिद्वार में आप कार्यकर्ता गिरफ्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फोटो वाले होर्डिंग व बैनर लगाने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हरिद्वार शहर कोतवाली और रानीपुर कोतवाली में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर लिए गए। पुलिस ने एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार भी किया है। इससे गुस्साए आप कार्यकत्र्ता शहर कोतवाली में धरना पर बैठ गए और जमकर हंगामा किया।
हरिद्वार में पोस्टर को लेकर हरिद्वार नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव की ओर से हरिद्वार शहर कोतवाली में तहरीर दी गई थी। शिवालिकनगर पालिका के सुपरवाइजर सहदेव शर्मा ने रानीपुर कोतवाली में तहरीर दी। दोनों ही तहरीरों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बिना अनुमति पोस्टर होर्डिंग लगाने का आरोप लगाया गया। शहर कोतवाली की पुलिस ने आप कार्यकर्ता राकेश यादव को हिरासत में ले लिया। इस पर आप कार्यकर्ता शहर कोतवाली पहुंच गए और हंगामा करते हुए धरना देकर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के दबाव में पुलिस आप कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। काफी देर धरने और हंगामे के बाद पुलिस ने उन्हें शांत कराया।
वहीं, मामले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल का कहना है कि ये सब राजनैतिक षड्यंत्र उनके खिलाफ सत्ताधारी बीजेपी ने रचाया है। आम आदमी पार्टी से अब बीजेपी की ये बौखलाहट है। क्योंकि बिजली के खम्बों पर कई राजनैतिक पार्टियों के शुभकामना संदेश लगे हैं तो आज तक क्यों किसी पर कार्रवाई नहीं हुई। जहां तक रहा सीएम की छवि खराब का मामला वो आने वाला वक्त ही बताएगा। चुनाव में जनता तय करेगी कि किसकी छवि कैसी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।