दो करोड़ से अधिक दाखिल कर चुके हैं आइटीआर, अभी भी है वक्त, जल्द करें फाइल
आयकर विभाग ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अब तक दो करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (आइटीआर) दाखिल किए जा चुके हैं। नए आईटी पोर्टल के प्रदर्शन से जुड़ी समस्याएं काफी हद तक दूर हो गयी हैं।
गौरतलब है कि आइटीआर और अलग-अलग तरह की ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। ITR दाखिल करने की अब आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 होगी। पहले ये 30 सितंबर 2021 थी। इसी तरह इनकम टैक्स कानून के किसी प्रावधान के तहत जमा की जाने वाली ऑडिट रिपोर्ट को पहले 31 अक्टूबर 2021 तक बढ़ाया गया था।
सीबीडीटी ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पोर्टल पर दो करोड़ से अधिक आइटीआर दाखिल किए गए हैं, जिनमें से आइटीआर 1 और 4 का हिस्सा 86 प्रतिशत है। यह बात उत्साहित करने वाली है कि 1.70 करोड़ से अधिक रिटर्न का ई-सत्यापन हो गया है, जिनमें से 1.49 करोड़ रिटर्न आधार कार्ड आधारित ओटीपी के जरिए किए गए हैं।
विभाग के लिए आइटीआर की प्रक्रिया शुरू करने और रिफंड जारी करने के मामले में आधार कार्ड संबंधित ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) और अन्य तरीकों के माध्यम से ई-सत्यापन की प्रक्रिया जरूरी है। सत्यापित आइटीआर 1 और 4 में से 1.06 करोड़ से अधिक आइटीआर प्रसंस्कृत किए जा चुके हैं और आकलन वर्ष 2021-22 के लिए 36.22 लाख से अधिक रिफंड जारी किए गए हैं। आइटीआर 2 और 3 की प्रोसेसिंग जल्द ही शुरू की जाएगी।
नया पोर्टल इस साल सात जून को शुरू किया गया था। शुरुआती अवधि में करदाताओं ने पोर्टल के कामकाज में गड़बड़ियों और दिक्कतों की सूचना दी थी। सीबीडीटी ने कहा कि कई तकनीकी मुद्दों को हल किया गया है और पोर्टल का प्रदर्शन काफी हद तक अब स्थिर हो गया है। बताया कि 13 अक्टूबर तक 13.44 करोड़ से अधिक करदाताओं ने ‘लॉग इन’ किये और लगभग 54.70 लाख करदाताओं ने अपने पासवर्ड दोबारा हासिल करने की सुविधा का लाभ उठाया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।