मशीन से घास काट रहा था आइटीबीपी का जवान, करंट लगने से हो गई मौत
देहरादून के सीमाद्वार स्थित आइटीबीपी कैंपस में घास काटते समय बिजली का करंट लगने से एक जवान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वे इलेक्ट्रिक मशीन से घास कटाई कर रहे थे। तारें नंगी होने के चलते करंट की चपेट में आ गए।
पुलिस के मुताबिक महंत इंदिरेश अस्पातल से जवान की करंट से मौत की सूचना मिली थी। जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि 23वीं वाहिनी आइटीबीपी सीमाद्वार में एक जीडी कांस्टेबल वीरेंद्र चंद पुत्र रमेश चंद ग्राम बीजपुर थाना खटीमा जिला उधम सिंह नगर हाल पता ऋषि बिहार सीमाद्वार देहरादून बीती 23 जुलाई की सुबह 7.30 बजे ऑफिसर मैस के लॉन में घास कटाई मशीन से काम कर रहे थे।
अचानक करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें महंत इंदिरेश अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक आइटीबीपी में घास कटाई इलेक्ट्रिक मशीन के तार के बाहर कोई सुरक्षा सम्बन्धी उपाय नहीं थे। इससे जवान को करंट लग गया।