हो सकता है कि यह आखिरी गुड मॉर्निंग हो, ऐसी पोस्ट डालने के 36 घंटे बाद कोरोना से हार गई महिला डॉक्टर
हाल ही में मुंबई की एक डॉक्टर ने फेसबुक पर अलविदा का इमोशनल पोस्ट लिखने के 36 घंटे बाद कोविड-19 की वजह से दम तोड़ दिया।

कोरोना का कहर जिस भयावाह तरीके से लोगों को चपेट मे ले रहा है, उससे स्थिति बेकाबू होती जा रही है। आम आदमी से लेकर मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्सक भी कोरोना से जंग हार रहे हैं। ऐसे बेकाबू हो रहे हालातों को नियंत्रित करने के लिए सिर्फ हर व्यक्ति का योगदान हो सकता है। यानी कि हम नियमों का पालन करें। अनावश्यक भीड़ न जुटाएं और मास्क, लगाएं, दूसरों से दूरी बनाकर रखें।
हाल ही में मुंबई की एक डॉक्टर ने फेसबुक पर अलविदा का इमोशनल पोस्ट लिखने के 36 घंटे बाद कोविड-19 की वजह से दम तोड़ दिया। सेवरी टीबी अस्पताल की 51 वर्षीय चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनीषा जाधव की सोमवार को देर रात कोविड -19 से मौत हो गई। सबसे दुखद बात यह है कि फेसबुक पर विदाई का पोस्ट करने के 36 घंटे बाद ही उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
रविवार को उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किया था-हो सकता है कि यह आखिरी गुड मॉर्निंग हो। मैं शायद आपको अब यहां इस प्लेटफॉर्म पर नहीं मिल सकूं। सब ध्यान रखें। शरीर मर गया है। आत्मा नहीं। आत्मा अमर है। डा. मनीषा टीबी के ईलाज की स्पेशलिस्ट थीं और सेवरी टीबी अस्पताल में नौकरी करती थीं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।