आओ सिखाएं दो बुझी मोमबत्तियों से एक दूसरे को जलाना, जानिए कैसें करेंगे आप
दो बुझी हुई मोमबत्तियों की बत्ती आपस में स्पर्श करने से यदि दोनों ही जल उठें तो यह देखने वाले के लिए चमत्कार से कम नहीं होगा। हम यहां आपको ऐसी ही विधि बताएंगे जिससे दो मोमबत्तियों को आपस में छुआने से ही जला देंगे। यह सिर्फ विज्ञान है। जिसे समझने के लिए इसकी विधि जानना जरूरी है।
आवश्यक सामग्री और विधि
इस प्रयोग के लिए हमें दो रंगीन मोमबत्ती, क्रोमिक एसिड, मैथिल अथवा ऐथिल एक्कोहल की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले हम एक मोमबत्ती को हाथ में लेकर उसकी बत्ती पर पिसा हुआ क्रोमिक एसिड लगा देते हैं। अब दूसरी मोमबत्ती के मुख पर मैथिल एल्कोहल लगाकर क्रोमिक एसिड वाली मोमबत्ती के मुंह पर इसे छुआते हैं। ऐसे में दोनों मोमबत्ती जल उठती हैं। बगैर माचिस के मोमबत्ती जलाने को देखने वाला भी आश्चर्य में पड़ जाएगा।
ये है वैज्ञानिक तथ्य
क्रोमिक एसिड से जब मैथिल अथवा ऐथिल एलकोहल संपर्क में आते हैं तो इनके गुणों के कारण आग लग जाती है। इस विधि से अग्नि प्रज्जवलित कर हम सबको आश्चर्य में डाल सकते हैं।
ये रखें सावधानियां
मैथिल एल्कोहल को अच्छी तरह बंद करके रखें। क्योंकि यह उड़नशील पदार्थ है। क्रोमिक एसिड ज्वलनशील पदार्थ है। इसका उपयोग करते समय सावधानी बरतें। प्रयोग करने के बाद हाथ तुरंत साबुन से साफ कर लें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।