देहरादून में दिन में गर्मी और रात को दस डिग्री की गिरावट के साथ सर्दी, जानिए उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड में मानसून की बारिश की विदाई लगभग हो चुकी है। अब कहीं कहीं कभी कभार हल्की बारिश हो रही है, जो कि सामान्य बात है। आश्चर्य की बात ये है कि अक्टूबर माह में भी मैदानी इलाकों में दिन के समय गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि रात को तापमान में दिन के मुकाबले दस डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है। ऐसे में मौसम के बदलाव और तापमान के उतार चढ़ाव के दौरान लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। कारण ये है कि ऐसे बदलते मौसम में वायरल, जुकाम, बुखार की शिकायत आम होने लगती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में मौसम का पूर्वानुमान
आज मंगलवार एक एक्टूबर की सुबह से ही राजधानी देहरादून सहित राज्य के कई जिलों में धूप निकल गई थी। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। कल दो अक्टूबर से तीन अक्टूबर तक पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, चार और पांच अक्टूबर को चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में कहीं कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश होगी। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। छह और सात अक्टूबर को राज्यभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून का तापमान
मंगलवार एक अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े दस बजे देहरादून का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था। इसके अधिकतम 30 और न्यूनतम 22 डिग्री रहने की संभावना है। दो से आठ अक्टूबर तक देहरादून का अधिकतम तापमान क्रमशः 31, 31, 30, 29, 29, 29, 28 डिग्री रह सकता है। इस दौरान हर दिन न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है। ऐसे में कुछ दिन तक दिन में गर्मी तंग करेगी और सुबह, शाम व रात को मौसम खुशगवार रह सकता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।