ई-गीता, पीएम मोदी की तस्वीर के साथ इसरो ने अंतरिक्ष में भेजे 19 सेटेलाइट, 13 उपग्रह अमेरिका के

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के लिए रविवार का दिन बहुत खास रहा है। आज इसरो ने साल 2021 का अपना पहला मिशन लांच किया है। श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से भारतीय राकेट से पहली बार ब्राजील का सेटेलाइट लांच किया गया। इस अभियान की खास बात ये है कि अंतरिक्ष में पीएम मोदी की तस्वीर भी नजर आएगी। साथ ही अंतरिक्षक में जयहिंद भी गूंजेगा।
सतीश धवन स्पेस सेंटर (एसडीएससी) एसएचएआर, श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी 51/एमाजोनिया-1 मिशन की उलटी गिनती शनिवार सुबह 8.54 बजे शुरू हो गई थी। रविवार सुबह 10.24 बजे इसकी लांचिंग शुरू हुई।
इस तरह PSLV रॉकेट के जरिए आज 19 उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे हैं। यह अब तक के सबसे लंबे अभियानों में से एक बताया जा रहा है। 19 में से 13 अमेरिका के हैं। इस बार PSLV रॉकेट के उड़ान की समय सीमा 1 घंटा 55 मिनट और 7 सेकंड की रही। इसरो के मुताबिक, ब्राजील के एमाजोनिया-1 प्राइमरी सेटेलाइट के साथ ही पीएसएलवी-सी51 से 18 और सेटेलाइट लांच किए गए।
यह पीएसएलवी का 53वां मिशन है। पीएसएलवी-सी51/ एमाजोनिया-1 अंतरिक्ष विभाग के तहत सरकारी कंपनी न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआइएल) का पहला समर्पित वाणिज्यिक मिशन है। एनएसआइएल इस मिशन को अमेरिका की स्पेसफ्लाइट इंक के साथ वाणिज्यिक अनुबंध के तहत पूरा कर रही है। एमाजोनिया-1 के साथ जिन अन्य 18 सेटेलाइट को लांच किया गया है उनमें चार इसरो के इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड अथाराइजेशन सेंटर और 14 एनएसआइएल के हैं।
637 किलोग्राम का अमोनिया -1 भारत से लॉन्च होने वाला पहला ब्राजील का उपग्रह रहा। यह नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस रिसर्च (INPE) का ऑप्टिकल पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है। इस तरह बेंगलुरु मुख्यालय वाली ISRO की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) के लिए एक बड़ा दिन है।
अंतरिक्ष में गूंजेगा जय हिंद
अब अतंरिक्ष में भी जय हिंद गूंजेगा। इसरो का पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल इस बार अपने साथ सैटेलाइट के अलावा भगवद गीता की एक इलेक्ट्रॉनिक कॉपी लेकर उड़ान भर चुका है। एक नैनो सैटेलाइट पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर उकेरी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर
इस अंतरिक्ष यान के शीर्ष पैनल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर उकेरी गई है। इसके अलावा इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) के चेयरपर्सन डॉक्टर के सिवन और वैज्ञानिक सचिव डॉक्टर आर उमामहेश्वरन का नाम नीचे के पैनल पर लिखा गया है। एसकेआई ने कहा-यह उनकी (प्रधानमंत्री की) आत्मानिर्भर पहल और अंतरिक्ष निजीकरण के लिए एकजुटता और आभार व्यक्त करने के लिए है।
एसकेआई एसडी (सुरक्षित डिजिटल) कार्ड में डिजिटल भगवद गीता भी भेज रहा है साथ ही यह सैटेलाइट 25 हजार भारतीय लोगों के नाम लेकर अंतरिक्ष में गया। इसरो की वाणिज्य इकाई न्यूस्पेस इंडिया लिमिटिड (NSIL) के लिए भी यह खास दिन है। इसरो का मुख्यालय बेंगलुरु में है। पीएसएलवी (पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल) सी51/अमेजोनिया-1 एनएसआईएल का पहला समर्पित वाणिज्यिक मिशन है। जिसका प्रक्षेपण अमेरिका के सिएटल की उपग्रह राइडशेयर एवं मिशन प्रबंधन प्रदाता स्पेसप्लाइट इंक के वाणिज्य प्रबंधन के तहत किया जा रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
जय हिंद तो ठीक है पर मोदी की तस्वीर दिखाना गलत है.आज मोदी जी यह दिखा रहे हैं कि सब कुछ उसके आते हुआ जो कि गलत है.