Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 22, 2024

जियोसिनेमा पर 2.5 करोड़ दर्शकों ने देखा IPL क्वालीफायर 1, कॉनकरेंसी वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

जियोसिनेमा नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, क्योंकि उसने गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टाटा आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 1 मैच के दौरान 2.5 करोड़ कॉनकरेंट व्यूअर्स की संख्या दर्ज की। जियोसिनेमा ने न केवल इस सीजन में तीसरी बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल के दौरान बने विश्व रिकॉर्ड की भी बराबरी की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

17 अप्रैल को 2.4 करोड़ व्यूअर्स ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एमएस धोनी के सीएसके को अपने स्कोर का बचाव करते देखा। यह रिकॉर्ड तब बना था जब इसने 12 अप्रैल को खेले गए मुकाबले के दौरान 2.2 करोड़ की पीक कॉनकरेंसी को पीछे छोड़ा था। उस मैच में धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक फिनिशिंग करने के अच्छे पुराने दिनों की झलक दिखाई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ये रिकॉर्ड इस बात का सबूत हैं कि क्रिकेट प्रशंसक टाटा आईपीएल 2023 को जियोसिनेमा पर देखना पसंद कर रहे हैं। रोमांचकारी मैच एक्शन के अलावा, बार-बार रिकॉर्ड बनने के पीछे जियोसिनेमा की कई फैन-केंद्रित पेशकशें हैं, जिसमें सभी नेटवर्कों के सब्सक्राइबर्स के लिए मुफ्त स्ट्रीमिंग, 4के स्ट्रीमिंग, 12-भाषाओं में कमेंट्री और हर मैच के लिए कार सहित रोमांचक पुरस्कारों वाली फ्री-टू-प्ले प्रतियोगिता ‘जीतो धन धना धन’ शामिल हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

जियोसिनेमा डिजिटल स्पोर्ट्स व्यूइंग की दुनिया में नए वैश्विक मानक स्थापित करता जा रहा है क्योंकि इसने टाटा आईपीएल 2023 के पहले पांच हफ्तों में 1300 करोड़ से अधिक वीडियो व्यूज हासिल किए। दर्शक जियोसिनेमा की प्रशसंक-केंद्रित प्रस्तुतियों से चिपके हुए हैं, क्योंकि प्रति मैच प्रति व्यूअर का औसत समय 60 मिनट तक पहुंच गया। कनेक्टेड टीवी पर टाटा आईपीएल 2023 पहले ही एचडी टीवी की तुलना में दोगुने दर्शकों तक पहुंच चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

जियोसिनेमा के पास टाटा आईपीएल 2023 की अपनी डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए 26 प्रमुख ब्रांड साझीदार हैं, जिनमें ड्रीम11 (को-प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर), जिओमार्ट (को-पावर्ड), फोनपे, टियागो ईवी, जिओ (एसोसिएट स्पॉन्सर), एप्पी फिज़, ईटी मनी कंट्रोल, कैस्ट्रोल, टीवीएस, ओरियो, बिंगो, स्टिंग, एजिओ, हायर, रूपे, लुईस फिलिप जीन्स, अमेजन, रैपिडो, अल्ट्रा टेक सीमेंट, प्यूमा, कमला पसंद, किंगफिशर पावर सोडा, जिंदल पैंथर टीएमटी रेबार, सऊदी टूरिजम, स्पॉटिफाई और एएमएफआई शामिल हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *