आइपीएलः पहले मैच के लिए एमआइ और आरसीबी के कप्तानों ने फैंस से मांगा जीत का मंत्र, बोले सब कुछ रोको

आइपीएल 2021 में पहले दिन मुंबई इंडियन और आरसीबी के बीच धमाकेदार शुरूआत होगी। इसे लेकर दोनों टीमों के कप्तान भी उत्साहित हैं। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने ट्विट कर प्रशंसकों से जीत का मंत्र भी मांगा है। दोनों से अपील की है कि मैच का समय अपने कलेंडर में अंकित कर लो। उस दौरान सब कुछ रोक दो और मैच का आनंद उठाओ।
रोहित शर्मा ने अपने ट्विट में लिखा कि-नमस्ते पल्टन। हम VIVOIPL के शुरुआती मैच के करीब पहुँच रहे हैं। जहाँ हम RCB की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक का सामना करेंगे। जीत के ये कौन सा मंत्र है, जिसकी करूं कोशिश?
रोहित शर्मा ने लिखा कि- RohitMantra का उपयोग करके अपने विचारों को साझा करें।अपने कैलेंडर को चिह्नित करें – 9 अप्रैल, 7:30 PM को सब कुछ रोको।
उधर, विराट कोहली ने ट्विट किया कि-अरे RCB के प्रशंसक! हम वापस, गर्व से लाल और सोने की ब्रिगेड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। एक क्रैकिंग प्रतियोगिता हमें इंतजार कर रही है। क्योंकि हम VIVOIPL के हमारे शुरुआती संघर्ष में एमआइ का सामना करते हैं। KohliMantra का उपयोग करके मुझे अपना मंत्र PlayBold पर बताएं। अपने कैलेंडर को चिह्नित करें – 9 अप्रैल, शाम 7:30 बजे। गर्मी चालू है! आग। सब कुछ रोको।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।