आईपीएल का फाइनल आज, मैच में बारिश का साया, लगातार दो दिन बारिश की स्थिति में ये टीम बनेगी विजेता
आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स और एसआरएच की आज 26 मई को भिड़ंत होगी। ये मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाला है। चिंता की बात यह है कि चेन्नई में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। ऐसे में सवाल ये है कि बारिश से यदि फाइनल धुल गया, तो कौन सी टीम विजेता बनेगी। इस पर ही हम विस्तार से चर्चा कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अलग से मिलेगा समय
बारिश की स्थिति में रविवार को कम से कम 12.26 बजे तक पांच-पांच ओवरों का मुकाबला खेला जा सकता है। वहीं, अगर 26 मई को रविवार को फाइनल नहीं खेला जाता है, तो रिजर्व डे यानी ठीक अगले दिन 27 मई सोमवार को मैच वहीं से शुरू होगा, जहां पर यह रुका था। इस रिजर्व-डे के दिन भी फाइनल के लिए अलग से 120 मिनट का प्रावधान रखा गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये हैं नियम
वहीं, बारिश की स्थिति में रविवार को पांच ओवर का मैच हो सकता है। यदि पांच ओवरों का मैच भी रविवार को संभव नहीं होता है, तो सोमवार को फिर से टॉस के साथ शुरुआत होगी। सोमवार को भी अगर केवल टॉस होता है और बारिश के कारण मैच नहीं होता है, तो 27 तारीख को रात्रि 1:30 के समय को ध्यान में रखते हुए सुपर ओवर का आयोजन किया जाएगा। अगर बारिश रिजर्व-डे के दिन सुपर ओवर की भी इजाजत नहीं देती, तो लीग चरण में प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रहने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। नियम लीग राउंड में पहले नंबर पर रहने वाली टीम को ही चैंपियन बनाते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब तक दोनों टीमों के बीच हुए 27 मुकाबले
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें 18 मुकाबले कोलकाता ने जीते हैं, जबकि 9 मैचों में हैदराबाद ने जीत दर्ज की है। हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पूरी तरह से KKR के पक्ष में है। आपको बता दें, क्वालीफायर -1 में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तब केकेआर ने 8 विकेट से बड़ी ही आसानी से मैच को जीत लिया था। ऐसे में कहीं ना कहीं फाइनल मैच में भी कोलकाता का पलड़ा भारी लग रहा है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।