तीन साल बाद लौटा आईपीएल फैन पार्क, बिग स्क्रीन पर देहरादून में दो दिन मचेगा धमाल, जानिए खासियत
इस साल का आईपीएल 2023 भी फिर से बेहद खास बनने का जा रहा है। कारण ये है कि इस बार वर्ष 2019 के बाद आईपीएल फैन पार्क का आयोजन किया जा रहा है। क्योंकि कोरोना महामारी के कारण पिछले तीन सालों से आईपीएल के मैच अपने पुराने अंदाज में आयोजित नहीं किए गए हैं। इस साल से आईपीएल का आयोजन अपने पुराने अंदाज में किया जाएगा। ऐसे में टीम अपने होम ग्राउंड पर आईपीएल के मैच खेल रही हैं। आईपीएल के मैचों के साथ-साथ फैन पार्क भी पुराने अंदाज में अब आयोजित किए जा रहे हैं। एक अप्रैल से लेकर 28 मई तक भारत के अलग-अलग शहरों में फैन पार्क का आयोजन किया किया जा रहा है। उत्तराखंड के देहरादून शहर में भी फैनपार्क का आयोजन किया जाना है। इसे लेकर क्रिकेट प्रेमी भी उत्साहित हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस बार 20 राज्यों में 45 शहरों में आयोजित किया जा रहा है फैन पार्क
आईपीएल फैन पार्क एक मैच स्क्रीनिंग इवेंट है, जो 45 शहरों के साथ 20 राज्यों में आईपीएल मैचों और अन्य मजेदार और मनोरंजन गतिविधियों की लाइव स्ट्रीमिंग प्रदान कर रहा है। ये फैन पार्क अलग अलग दिन अलग अलग शहरों में आयोजित किए जाते हैं। इस फैंन पार्क के जरिये फैंस को आईपीएल 2023 फाइनल 28 मई, 2023 को जम्मू, जमशेदपुर, पलक्कड़, जोरहाट और भोपाल के पांच फैन पार्कों में देखने का मौका मिलेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में भी हो रहा इंतजार
देहरादून में आईपीएल फैंन पार्क आठ और नौ अप्रैल को परेड मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इनमें एंट्री फ्री है। आठ अप्रैल को पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अपराह्न साढ़े तीन बजे से है। वहीं, दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम साढ़े सात बजे से है। इसी तरह नौ अप्रैल को पहला मैच गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर के बीच है। दूसरा मैच सनराइज हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होगा। दोनों दिन दोपहर डेढ़ बजे से मैदान में एंट्री शुरू कर दी जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2023/04/tatafanpark1.png)
बीसीसीआई की ओर से फैन पार्क में स्टेडियम जैसा माहौल देने के लिए बड़े मैदान पर बड़ी स्क्रीन और म्यूजिक सिस्टम लगवाया जाता है। ताकि क्रिकेट प्रेमी बड़ी स्क्रीन पर मैच देखकर स्टेडियम जैसा लुफ्त उठा सकें। बड़ी स्क्रीन और साउंड के साथ मैच और बीच-बीच में जोश भरने वाले गाने सुनने का भी दर्शकों को मौका मिलता है। इस दौरान जमकर डांस होता है। इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों के हाथ में बैंड बांधा जाता है। साथ ही उन्हें आईपीएल के झंडे दिए जाते हैं। कई लोग टीमों के समर्थन में अपने हाथ या चेहरे पर टेटू भी लगवाते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसमें युवाओं के लिए विशेष क्रिकेट होता है। बच्चों के कूदने के लिए हवा से भरे मिक्की भी आकर्षण का केंद्र है। गेंदबाजी की मशीन के सामने युवाओं को बैटिंग में हाथ आजमाने का मौका मिलता है। साथ ही आईपीएल फैन पार्क में सेल्फी प्वाइंट की भी व्यवस्था होती है। जहां युवा सेल्फी लेने की सर्विस बनाकर आईपीएल-2023 को टैग करते हैं। जो भी रील्स बेस्ट होगी। उन्हें कंपनी की ओर से गिफ्ट दिया जाता है। इसके अलावा मनोरंजन के खूब साधन होते हैं। मंच पर कई मनोरंजक प्रतियोगिता भी आयोजित होती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फैन पार्कों की सूची यहां देखें
1 मेरठ-1 व 2 अप्रैल
2 आगरा- 6 व 7 मई
3 गाजीपुर- 20 व 21 मई
4 बीकानेर – 1 व 2 अप्रैल
5 जोधपुर – 8 व 9 अप्रैल
6 कोटा -13 व 14 मई
7 कृष्णानगर – 1 व 2 अप्रैल
8 कूच बिहार – 13 और 14 मई
9 सोलापुर महाराष्ट्र 1 और 2 अप्रैल
10 रत्नागिरी – 8 और 9 अप्रैल
11 कोल्हापुर -29 व 30 अप्रैल
12 मदुरै – 31 मार्च और 1 अप्रैल
13 तिरुनेलवेली – 8 और 9 अप्रैल
14 तिरुचिरापल्ली -15 और 16 अप्रैल
15 कोयंबटूर -13 और 14 मई
16 देहरादून- 8 व 9 अप्रैल
17 भुवनेश्वर – 8 और 9 अप्रैल
18 राउरकेला 15 व 16 अप्रैल
19 ऊना- 15 व 16 अप्रैल
20 बिलासपुर- 22 व 23 अप्रैल
21 राजकोट गुजरात (सौराष्ट्र सीए) – 15 और 16 अप्रैल
22 सूरत- 22 व 23 अप्रैल
23 नडियाद – 29 और 30 अप्रैल
24 हुबली – 15 और 16 अप्रैल
25 बेलगावी- 22 व 23 अप्रैल
26 शिवमोग्गा- 6 और 7 मई
27 मैसूर- 20 और 21 मई
28 धनबाद – 22 व 23 अप्रैल
29 जमशेदपुर- 28 मई
30 पांडिचेरी – 22 और 23 अप्रैल
31 पटियाला- 29 व 30 अप्रैल
32 मुजफ्फरपुर- 29 व 30 अप्रैल
33 तिरुपति – 29 और 30 अप्रैल
34 गुंटूर 6 और 7 मई
35 जबलपुर- 6 व 7 मई
36 ग्वालियर- 20 एवं 21 मई
37 भोपाल-28 मई
38 गंगटोक – 6 और 7 मई
39 भिलाई – 13 व 14 मई
40 वारंगल – 13 और 14 मई
41 निजामाबाद- 20 और 21 मई
42 तेजपुर – 20 व 21 मई
43 जोरहाट – 28 मई
44 जम्मू-28 मई
45 पलक्कड़ – 28 मई
15 अप्रैल गाजियाबाद रामलीला मैदान, घंटाघर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
15 अप्रैल गोरखपुर मारवाड़ इंटर कॉलेज, नसीराबाद, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
15 अप्रैल रोहतक पुराना आई टी आई दशहरा मैदान, रोहतक, हरियाणा
16 अप्रैल नासिक छत्रपति शिवाजी स्टेडियम, नासिक, महाराष्ट्र
16 अप्रैल अजमेर दयानंद कॉलेज, राम गंज एरिया, अजमेर, राजस्थान
16 अप्रैल कोच्चि स्टेडियम ग्राउंड, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, कलूर, एर्नाकुलम, केरल
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-1.42.26-PM-150x150.jpeg)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।