आइपीएलः दिल्ली कैपिटल्स को करारा झटका, स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल हुए कोरोना संक्रमित
आइपीएल का 14वां सीजन शुरू होने में सिर्फ एक हफ्ता ही बचा है, उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को करारा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर और फिरकी गेंदबाज अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
आइपीएल का 14वां सीजन शुरू होने में सिर्फ एक हफ्ता ही बचा है, उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को करारा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर और फिरकी गेंदबाज अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। टीम मैनेजमेंट की ओर से इसकी पुष्टि भी कर दी गई है। बयान में कहा गया कि-वह निगेटिव रिपोर्ट के साथ 28 मार्च 2021 को मुंबई में टीम होटल में पहुंचे थे। कोविड परीक्षण की उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उन्हें निर्दिष्ट चिकित्सा सुविधा में पृथकवास पर भेज दिया गया है। दिल्ली कैपिटल्स की चिकित्सा टीम अक्षर से लगातार संपर्क बनाए हुए है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
दूसरा झटका
दिल्ली कैपिटल्स के लिए अक्षर पटेल के रूप में ये दूसरा झटका है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर चोट की वजह से पहले ही आईपीएल 2021 से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया। ऐसे में अक्षर पटेल को कोरोना पॉजिटिव निकलने से टीम पर दोहरी मार पड़ी है।
आइसोलेशन में गए पटेल
सूत्रों के मुताबिक अक्षर पटेल आइसोलेशन में चले गए हैं और सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। अक्षर पटेल कोलकाता नाइटराइ़डर्स के खिलाड़ी नितीश राणा के बाद कोविड पॉजिटिव निकलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। 22 मार्च को नीतीश राणा का कोविड टेस्ट किया गया था जो पॉजिटिव था। इसके बाद गुरुवार को दोबारा उनका टेस्ट किया जो नेगेटिव निकला था। वहीं नीतीश राणा की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें टीम के अपने साथियों के साथ ट्रेनिंग की परमिशन मिल गई है।
भारत के छह शहरों में खेला जाएगा आइपीएल
आइपीएल इस बार भारत के छह शहरों में खेला जाएगा। चेन्नई में 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला होगा। दिल्ली कैपिटल्स 10 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुंबई में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को इस सीजन के लिए अपना कप्तान बनाया है।
आइपीएल में अक्षर पटेल
27 साल के अक्षर पटेल ने आइपीएल में 97 मैचों में 80 विकेट चटकाए हैं और 913 रन बनाए हैं। अक्षर पटेल ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। उन्होंने इस सीरीज तीन टेस्ट मैच खेले थे और 27 विकेट चटकाए थे। इसी के साथ पटेल डेब्यू टेस्ट सीरीज (कम से कम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।