आइपीएलः दिल्ली और मुंबई ने रिटेन किए अपने खिलाड़ी, चेन्नई में धोनी तीन सीजन के लिए रिटेन, सुरेश रैना, अय्यर की छुट्टी
आइपीएल 2022 के नजरिए ये एक बड़ी अपडेट सामने आई है। एक अग्रणी अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स ने आने वाले तीन सीजन के लिए महेंद्र सिंह धोनी को रीटेन करने का फैसला किया है।
बीसीसीआइ (BCCI) के नियमों के अनुसार एक टीम केवल चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। चेन्नई इंग्लैंड के ऑल राउंडर मोईन अली के साथ अभी बातचीत कर रही है। बीसीसीआइ (BCCI) के सचिव जय शाह पहले ही कह चुके हैं कि आईपीएल का अगला सीजन भारत में खेला जाएगा और इस बार 8 नहीं, बल्कि 10 टीमें होंगी। चेन्नई की टीम का मानना है कि अगर मोईन अली खेलने के लिए राजी नहीं हुए तो वे सैम करन को रिटेन करने की तैयारी में है।
चेन्नई मैनेजमेंट को अच्छे से पता है कि धोनी एक खिलाड़ी के साथ-साथ एक ब्रैंड वेल्यू भी है। धोनी को रिटेन करने की बात से किसी को कोई हैरानी नहीं है, क्योंकि वे हाल ही चन्नई में एक कार्यक्रम में बोल चुके हैं कि अपना आखिरी आईपीएल मैच चेन्नई में ही खेलेंगे। उन्होंने कहा था कि जैसे मैंने अपना आखरी वनडे मैच रांची में खेला था, वैसे हीअपना आखिरी आईपीएल मैच चेन्नई के मैदान पर खेलना चाहते हैं।
आपको बता दें कि सभी टीमों को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची 30 नवंबर तक बीसीसीआइ (BCCI) में जमा करानी है। इसके बाद दिसंबर में मेगा ऑक्शन होने की बात कही जा रही है। इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब चेन्नई की टीम सुरेश रैना को नहीं रिटेन कर रही। दिल्ली की टीम ने भी तय कर लिया है कि वे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ-साथ अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और नोर्किया को रिटेन करने वाले हैं। खबरों की मानें तो श्रेयश अय्यर दिल्ली की टीम की कप्तानी चाहते हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने ये फैसला किया है कि वे ऋषभ पंत को ही अपनी टीम का कप्तान बनाकर रखना चाहते हैं। कई टीमें ऐसी प्लानिंग कर रही हैं कि चारों खिलाड़ियों को रिटेन ना करें ऐसे में उनके पर्स पर अच्छा खासा असर पड़ता है।
मुंबई इंडियंस ने भी अभी तक सिर्फ रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह पर ही फैसला लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी पोलार्ड के साथ उनकी बातचीत चल रही है। आईपीएल की दो नई टीमों ने भी कुछ बड़े खिलाड़ियों को अप्रोच करना शुरू कर दिया है। केएल राहुल के लिए खबर ये है कि वे लखनऊ की टीम की कप्तानी कर सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।