दो गज की दूरी, मास्क जरूरी, नहीं किया पालन हो होगी वसूली
कोरोना को लेकर लापरवाह लोगों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। मास्क न लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर दून पुलिस चालान कर रही है। चालान काटने के बाद ऐसे लोगों को मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं।
121 के खिलाफ कार्रवाई
कोतवाली देहरादून पुलिस ने बिना मास्क पहने घूमने वाले व यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 121 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की। इसके तहत घंटाघर,
पलटन बाजार, सहारनपुर चौक, रेलवे स्टेशन, प्रिंस चौक, तिलक रोड, मोती बाजार, तहसील चौक, डिस्पेंसरी रोड, कावली रोड, लक्ष्मण चौक क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने वाले 44 व्यक्तियों से कुल 8800 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त सोशल डिस्टेंसिंग और वाहन एक्ट में चालान किए गए।
नेहरू कालोनी में 52 के खिलाफ कार्रवाई
नेहरू कालोनी पुलिस ने 52 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने जोगीवाला चौक, फव्वारा चौक, मथुरा वाला चौक, विधानसभा चौक आदि स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। 52 व्यक्तियों के विरुद्ध सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर कार्रवाई करते हुए 10400 रुपये जुर्माना वसूला गया। एमवी एक्ट के 9 चालान किए गए। इसमें 06 चालान न्यायालय भेजे गए। साथ ही 1500 रुपये जुर्माना वसूला गया।
पटेलनगर क्षेत्र में 196 के किए चालान
पटेलनगर पुलिस ने कारगी चौक, रतनपुर चौक, ब्रह्मपुरी चौक, चंद्रमणि चौक, टीका राम चौक पर चेकिंग अभियान चलाकर कुल 196 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। इनमें सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने पर 64 व्यक्तियों से 12800 रुपये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 126 व्यक्तियों से 25200 रुपये का जुर्माना वसूला गया। यातायात नियमों के तहत एक वाहन सीज किया गया। तीन वाहनों के चालान न्यायालय भेजे गए। साथ ही 1500 रुपये जुर्माना वसूला।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।