जीआईपी मॉल के नाम पर निवेशकों ने बिल्डर पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

देहरादून में सहस्त्रधारा रोड स्थित जीआईपी मॉल के निर्माण में आए आए निवेशकों ने बिल्डर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। इस संबंध में उन्होंने सीएम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज की। साथ ही उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान अपनी व्यथा सुनाई। कहा गया कि कई लोगों ने उधार में पैसा लेकर उक्त प्रोजेक्ट में निवेश किया, लेकिन अब ठेकेदार पैसे लौटाने में आनाकानी कर रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
निवेशकों ने बताया कि सहस्त्रधारा रोड पर बिल्डर की ओर से वर्ष 2010 से जीआईपी मॉल बनाया जा रहा है। कहा गया कि ये प्रोजेक्ट तीन साल में पूरा हो जाएगा। साथ ही इसकी लागत एक हजार करोड़ रुपये बताई गई। कई लोगों ने इस प्रोजेक्ट में दुकानें खरीदने केलिए करोड़ों रुपये का निवेशकिया। अब भी प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में निवेशक खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। साथ ही वे बिल्डर से अपना पैसा वापस मांग रहे हैं। यहां निवेश करने वालों में जाने माने लोग भी शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट में रेजिडेंशियर, टावर, होटल, एवं ग्रेट इंडिया पैलेस मॉल है। आरोप है कि उनके साथ छल किया गया है। ना तो मॉल ही बना और ना ही पैसे वापस दिए जा रहे हैं। होम बायर को पैसे लौटाने का आश्वासन दिया गया। एक दो चेक देने के बाद उसे भी रोक दिया गया। ना ही दुकानों का कब्जा दिया गया और ना ही एमओयू की शर्तों के मुताबिक, धनराशि दी जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में कई एनआरआई की ओर से धनराशि भी निवेश की है। ये करीब सौ करोड़ रुपये के आसपास है। इस प्रोजेक्ट को एमएनटी बिल्ड कान प्रा. लि. द्वारा बनाया जाना था। इसके निदेशक खनिजा बंधु ने धनबल के प्रभाव से खुद को बचा रखा है। अभी तक निराश होकर 16 लोग एकसाथ आए हैं। निवेशक पुरुषोत्तम कुमार, संजीव कुमार के मुताहबिक, राजपुर थाने में बिल्ड कान कंपनी और यूनिटेक लि. के प्रतिनिधियों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।