अंतर्राज्यीय नशा तस्कर उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ा, 12 लाख की स्मैक बरामद

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री के उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान बनाने के निर्देश हैं। इसके अनुरूप उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल के अधीन राज्य स्तरीय एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का गठन किया है। इसकी कुमाऊं यूनिट ने किच्छा चौराहे से अभियुक्त बदन पाल पुत्र अजय पाल, निवासी खुनक, थाना बिनावर, जिला बदायूँ, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 120 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। गिरफ्तार ड्रग्स डीलर पूर्व में भी उत्तराखंड में ड्रग्स की सप्लाई कर चुका है। एसटीएफ की इस कार्रवाई में आरक्षी गोविंद बिष्ट की विशेष भूमिका रही। इस अभियान में एसटीएफ ने किच्छा पुलिस का भी सहयोग लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ को पिछले कई दिनों से जनपद उधम सिंह नगर के थाना किच्छा क्षेत्र के यूपी उत्तराखंड बॉर्डर क्षेत्र से काफी मात्रा में ड्रग्स तस्करी की सूचनाएं मिल रही थी। इसके आधार पर ही ये कामयाबी मिली। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एसटीएफ ड्रग्स डीलरों के खिलाफ लगातार आगे भी कार्रवाई करती रहेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें। इसके लिए इन नंबरों पर 0135 – 2656202, 9412029536 संपर्क किया जा सकता है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।