ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय यंग साइंटिस्ट कांग्रेस, इनोवेटिव आइडिया का पेटेंट करने में मदद करेगा यूकॉस्ट
यूकॉस्ट के डायरेक्टर जनरल डॉ. दुर्गेश पंत ने कहा कि राज्य सरकार जैव विविधता से जुड़े किसी भी इनोवेटिव आइडिया का पेटेंट करने में सहायता करेगी। डॉ. पंत आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में अंतर्राष्ट्रीय यंग साइंटिस्ट कांग्रेस को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। साइंटिस्ट कांग्रेस में तीन देशों और 15 राज्यों के युवा वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं और इस में 150 शोध पत्र भी प्रस्तुत किए जायेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. पंत ने कहा कि जैव विविधता देश और राज्य के आर्थिक विकास के लिए जरूरी है। जल्द ही राज्य में इस वर्ष की दूसरी जी 20 मीटिंग होने वाली है। इस में भी जैव विविधता से सर्कुलर इॅकोनामी के विकास के लिए शोध पर जोर रहेगा। उन्होंने नवीनतम तकनीकी में एआई, मेटावर्स और अगुमैनटेड रिएलिटी के इस्तमाल पर भी जोर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स की थीम पर आधारित इस साइंटिस्ट कांग्रेस का उद्घाटन डॉ. पंत, यूनीवर्सिटी के डायरेक्टर जनरल डॉ. संजय जसोला और वाइस चांसलर डॉ. नरपिंदर सिंह के दीप प्रज्ज्वलित करके किया। डॉ. संजय जसोला ने कहा कि जैव विविधता का संरक्षण जरूरी है क्योंकि इस पर हमारा जीवन निर्भर करता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. नरपिंदर सिंह ने कहा कि आंकड़ों मुताबिक हर पांच मिनट में विश्व से एक जैव प्रजाति विलुप्त हो रही है। मानव जीवन और आर्थिक विकास के लिए जरूरी है कि इस दिशा में नए शोध और पेटेंट्स किए जाएं। आईएससीए के डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. आशीष शर्मा, सीएसई विभाग के प्रो. डॉ. सचिन शर्मा, डॉ. प्रिया मट्ठा, डॉ. सूची भदोला, सुश्री स्वाति देवलियल और सुश्री सरिश्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।