अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर एसआरएचयू में समारोह, एआई समाधानों पर जोर
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट के ग्रामीण विकास संस्थान ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस को उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान जरूरतमंदों को सहायक उपकरण भी वितरित किए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आदि कैलाश सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसआरएचयू के कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल ने आरडीआई की प्रतिबद्धता की सराहना की और सभी विभागों से दिव्यांगजनों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एआई आधारित समाधान विकसित करने में सहयोगात्मक रूप से काम करने की बात कही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरडीआई निदेशक बी मैथिली व कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल ने इस दौरान जरूरतमंदों को सहायक उपकरण, सिलाई मशीन, साइकिल, विंटर किटों और छोटे उद्यमों के लिए सहायता का वितरण किया गया। आरडीआई के उप निदेशक डॉ. राजीव बिजल्वाण ने समावेशन को एक नैतिक जिम्मेदारी बताते हुए आरडीआई के निरंतर सामुदायिक प्रयासों पर प्रकाश डाला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. प्रियरंजन अविनाश ने 2019 में स्थापित लर्निंग डिसएबिलिटी क्लिनिक की सफलता और शुरुआती पहचान के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन नीलम पाण्डेय ने किया और रवींद्र वर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




