उत्तराखंड में इंटरनेशनल साइबर ठगी के गिरोह का भंडाफोड़, सवा करोड़ की नगदी बरामद, 40 से ज्यादा से पूछताछ
उत्तराखंड एसटीएफ के प्रभारी एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि देहरादून से कुछ लोग विदेशों में साइबर ठगी कर रहे थे। इस जानकारी पर एसटीएफ ने इनपुट एकत्र किए। पुख्ता सूचना पर एसटीएफ की टीम द्वारिका स्टोर के पास एक कॉम्प्लेक्स में छापेमारी करने गई। जहां टीम ने फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया। मौके पर एक करोड़ छब्बीस लाख रुपये बरामद किए गए। एसटीएफ उत्तराखंड व साइबर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में बड़े खुलासे की उम्मीद की जा रही है। साथ ही गैंग में बड़े नाम शामिल बताए जा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत व विदेशी नागरिकों को धमकाते थे
बताया जा रहा है कि आरोपित भारत के विभिन्न राज्यों के साथ ही विदेशी नागरिकों से ठगी करते थे। वह लोगों को फोन करके धमकाते थे कि उन्होंने पोर्न साइट सर्च की है, ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई होने जा रही है। आरोपित कार्रवाई न करने के एवज में उनसे मोटी धनराशि वसूल करते थे। देहरादून के ईसी रोड स्थित काल सेंटर ए टू जेड पर एसटीएफ की ओर से बुधवार देर रात दबिश दी गई। काल सेंटर में अब भी एसटीएफ की जांच चल रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।