इंटीरियर डिजाइनर ने फांसी लगाई, सुसाइड नोट में लिखा-मेरे मोबाइल में है मौत का राज, पत्नी ने भी काटी गर्दन और हाथ की नस
एक इंटीरियर डिजाइनर ने फांसी लगाकर अपने कार्यालय में ही आत्महत्या कर ली। वहां एक कागज पर उन्होंने लिखा कि-मेरे मोबाइल में मौत का राज है।

घटना उत्तर प्रदेश में मेरठ की है। मूलरूप से किठौर निवासी रामकिशन बंसल यूपी के मेरठ में शास्त्रीनगर के सेक्टर-एक में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने सीमेंट, बर्फखाना और धर्मकांटा लगा रखा था। फिलहाल उन्होंने यह काम छोड़ दिया है। उनका बेटा अमित बंसल शहर का प्रमुख इंटीरियर डिजाइनर था। घर से दो कदम की दूरी पर ही अमित ने मैजेटिक इंटीरियर के नाम से आफिस बना रखा है। सोमवार शाम साढ़े पांच बजे अमित ने आफिस के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। पति को फांसी पर लटका देखकर पत्नी पिंकी बंसल ने खुद ही कटर से गर्दन और हाथ की नस काट ली।
घर से आफिस पहुंचे रामकिशन ने खून से लथपथ पिंकी को देखकर पुलिस को सूचना दी। नौचंदी पुलिस ने पिंकी को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहीं, परिवार के लोगों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही अमित के शव को फंदे से उतार लिया था। बताया गया है कि अमित सुबह से ही मानसिक तनाव में था। सोमवार की सवा पांच बजे पिंकी अपनी डेढ़ साल की बेटी को दाल पिलाकर घर से आफिस गई थी। इसी बीच पूरा घटनाक्रम हो गया।
घटना की सूचना के बाद पिंकी के परिजन गाजियाबाद से मेडिकल कालेज पहुंचे, जो पिंकी को रेफर कराकर गाजियाबाद ले गए हैं। हालांकि पिंकी की सात माह की बेटी अपने दादा दादी के पास ही है। राम किशन का कहना है कि फिलहाल पिंकी की हालत डाक्टरों ने खतरे से बाहर बताई है। एंबुलेंस से परिवार के लोग सही उपचार दिलाने के लिए गाजियाबाद ले गए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।