आंकड़ों की बाजीगरी की जगह पड़ोसी राज्य से प्लैटलेट्स का इंतजाम करे सरकारः धस्माना

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्मानान ने कहा कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बेकाबू हो रहे डेंगू से सरकार प्रशाशन स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम सारी एजेंसियां लड़ने में नाकाम साबित हो रही हैं। अस्पतालों में बेड, आईसीयू व ब्लड प्लैटलेट्स की कमी बदस्तूर बनी हुई है। इससे डेंगू बीमारों को राहत व इलाज नहीं मिल पा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में राजपुर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत में सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यह आपातकाल के समय है और वह अपने साथियों के साथ मरीजों की सहायता करने में जुटे हैं। इसलिए कोई आंदोलन नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनकी धामी सरकार से अपील है कि सरकार पड़ोसी जिलों और आवश्यकता पड़े तो पड़ोसी राज्यों से ब्लड प्लैटलेट्स की व्यवस्था कर बीमारों की जान बचाने का काम करे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि जब तक डेंगू नियंत्रण में न आए, तब तक डेंगू के मरीजों के लिए सभी निजी व सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड अनिवार्य व अनुमन्य करें। चाहे अस्पताल आयुष्मान के लिए इम्पेनल्ड हो या नहीं। धस्माना ने कहा कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग इस समय डेंगू के नियंत्रण के लिए प्रयास करने की बजाय डेंगू मरीजों के आंकड़े कम करने व मौत के आंकड़ों को छुपाने के काम ज्यादा कर रहा है। जैसा कोविड काल में किया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि समय रहते स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम ने डेंगू के नियंत्रण के उचित प्रयास नहीं किये। अब जबकि स्थितियां नियंत्रण से बाहर हो गयी हैं, तब आंकड़ों का खेल खेला जा रहा है। धस्माना ने कहा कि ऐसे समय में जब राजधानी समेत राज्य के अनेक शहरों में डेंगू जानलेवा हो रखा है। प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में सैकड़ों रास्ते आज भी बंद पड़े हैं। सरकार के मुखिया इन्वेस्टर्स को आकर्षित व आमंत्रित करने के लिए विदेश जा रहे हैं। यह अफसोसनाक बात है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विदेश जाने का कार्यक्रम कुछ दिनों के लिए स्थगित हो सकता था। स्थितियों सामान्य होने पर ही वे विदेश दौरा कर सकते थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।