Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 15, 2025

घर में घुस रहे हैं कीड़े, अपनाएं ये घरेलू उपाय, भाग खड़ें होंगे सारे

बरसात का मौसम आ चुका है। इसके साथ ही घर में कीड़े घुसने शुरू हो जाते हैं। कुछ कीड़े उड़ने वाले होते हैं तो कुछ यहां से वहां रेंगते रहते हैं। ऐसे भी कीड़े होते हैं जो लाइट से आकर्षित होकर घर की दीवार पर या बल्ब की तरफ उड़ते रहते हैं। ऐसे में लोग इस किट पतंग की वजह से परेशान हो जाते है। कुछ ऐसे घरेलु नुसखे है, जिसको आप अपना कर घर में इन किट-पतंग को आने से आसानी से रोक सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

करें नीम और उपले का धुआं
अगर आपके घर में तेज़ी से किट पतंग आ रहा है और आपको परेशानी हो रही है तो आप इस टिप्स को अपना कर आराम से किट पतंग को दूर रख सकते है। आपको अपने घर के आसपास से एक निम् के उपले लाना है, और जहा पर यह किट पतंग आ रहे है वही पर इस निम् के उपले को जला कर रख देना है। इसके बाद आप देखेंगे की किट पतंग चुटकियो में भाग चुके है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कपूर जला लें
घर से किट पतंग को भगाने के लिए दूसरा जो सबसे आसान टिप्स है, वह है कपूर का प्रयोग। सबसे पहले आप मार्केट से कपूर खरीद ले इसके बाद आप चन्दन या आम की लकड़ी ले और इसको थोड़ा जला ले और इसके कुछ चिंगारी ले और उसके ऊपर थोड़ा सा कपूर डाले। इसे आप धीरे-धीरे धुआँ को किट पतंग वाले जगह पर रख दे, देखेंगे की किट पतंग तेज़ी से भागने लगेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

घर में जलाएं गूगल की लकड़ी
तीसरा टिप्स को को भी अपना कर आप किट पतंग को तेज़ी से भगा सकते है। सबसे पहले आपको इसके लिए एक गूगल की लकड़ी लेना होगा और इसको जला ले इसके बाद आप इसको बुझा दे बुझाने के बाद इससे धुआँ निकलने लगेगी इसके बाद इसको आप किट पतंग वाली जगह पर रख दे आप देखेंगे की किट पतंग चुटकियो में भागना शुरू कर देगा। याद रहे की इन टिप्स को अपनाने के समय आप घर के सभी खिरकी दरवाजे को खुले रखें। इसके बाद ही आप इन टिप्स का प्रयोग करे ताकि आपको इसकी सही फायदा मिल सकते।
नोटः ये सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बरसात के कीड़ों को घर में आने से रोकना
-बरसात वाले कीड़ों को घर में आने से रोकने का सबसे असरदार तरीका है कि घर के सभी खिड़की और दरवाजे शाम होते ही बंद कर दिए जाएं। इस बात का ध्यान रखें कि खिड़की और दरवाजों के बीच में जो जगह खाली रहती है, इन दरारों को भरना भी जरूरी है। नहीं तो कीड़े यहां से भी आ सकते हैं।
-जहां कमरे में रोशनी की जरूरत नहीं है, वहां की लाइट बुझा दें। खासकर छत और खिड़की के आस-पास की लाइटों को बंद रखें। इनकी तरफ ही सबसे ज्यादा कीड़े आकर्षित होते हैं।
-कीड़ों को भगाने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा (Baking Soda) का घोल बनाकर स्प्रे बोतल में भर लें। इस घोल को कीड़ों के ऊपर छिड़कने पर कीड़े भाग जाते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

-बहुत से बरसात के कीड़े काली मिर्च से भी भागते हैं। काली मिर्च को कूटकर पानी में मिलाएं और फिर स्प्रे बोतल में भरकर कीड़ों पर छिड़कें।
-घर में जितनी ज्यादा साफ-सफाई होगी, उतने ही कम कीड़े नजर आएंगे। ज्यादातर कीड़े गंदगी को देखकर घर में आते हैं।
-खिड़कियों या जालीदार दरवाजों पर काली स्क्रीन लगा सकते हैं। स्क्रीन लगाने से घर रौशनी बाहर नहीं दिखती और कीड़े घर की तरफ नहीं आते।
-पेपरमिंट और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल्स भी इन बरसाती कीड़ों को भगाने में लाभकारी होते हैं। इन्हें कीड़ों के ठिकानों पर छिड़का जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

-कचरे के डिब्बे को बंद करके रखें। कचरे के डिब्बे में किसी तरह की लीकेज हो तो उसे भी ठीक कर लें।
-नीम के तेल का इस्तेमाल भी कीड़े भगाने में किया जा सकता है। कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए नीम के तेल को कीड़ों के ठिकानों पर छिड़क दें।
-घर के पौधों की सफाई करें। पौधों में ही इधर-उधर छोटे कीट छिपकर रहते हैं और रात में बाहर निकल आते हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *