Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

January 30, 2026

शिविर में बच्चों को दी गई साइबर क्राइम और कानूनी अधिकार की जानकारी

उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से रायपुर रोड आमवाला में स्थित बाल भवन आयोजित पाँच दिवसीय शिविर “मिलकर रहना सीखो” में दूसरे दिन बच्चों की तस्करी, कानूनी अधिकार एवं साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी गई। ये जानकारी पुलिस विभाग की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की ओर से दी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

शिविर के दूसरे दिन योगा प्रशिक्षक आनन्द सिंह रावत ने द्वितीय दिवस का प्रारम्भ योगा से किया। रावत ने स्वस्थ रहने के लिए योगाभ्यास की आवश्यकता पर बल दिया। शिविर को तनावमुक्त वातावरण देने के उद्देश्य से संगीत सन्ध्या के जरिये बच्चों का ज्ञानवर्धन किया गया। वहीं प्रथम सत्र में शिक्षा विभाग की पूर्व अपर निदेशक आशारानी पैन्यूली की ओर से खेल खेल में बच्चों की दिनचर्या आनन्दायक बनाई गई। उन्होंने कहानी सुनाकर बालमन को कुछ अभिनव करने को प्रेरित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

परिषद की महासचिव पुष्पा मानस ने बताया कि बच्चे आधुनिक समाज में स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें। इसके लिए पुलिस विभाग की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को व्याख्यानके लिए आमंत्रित किया गया। एसआई कल्पना पाण्डेय ने बच्चों की तस्करी, कानूनी अधिकार एवं साइबर क्राइम पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि आज बच्चे अक्सर अपना पूरा समय फेसबुक, व्हाट्सएप पर ही बिताते हुए दिखते हैं। अनजाने में सोशल मीडिया के शिकार भी हो जाते हैं। उन्होंने इससे बचने के तरीके बताए। उन्होंने बच्चों को बताया कि मोबाइल फोन का सही सदुपयोग करें। पढ़ाई के लिए ज्यादा उपयोग करें। अनावश्यक साइट डाउनलोड न करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बच्चों में लेखन की आदतें विकसित करने के उद्देश्य से आईआरडीई के पूर्व वैज्ञानिक डा एसएस नेगी की ओर से निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें सभी बच्चों ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को क्रमशः 2500,1500 व 1000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

द्वितीय सत्र में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों ने उत्तराखंड के इतिहास भूगोल की जानकारी दी। विजेताओं को क्रमशः 5000, 4000, 3000 और 1000-1000 रुपये के तीन सांत्वना पुरस्कार दिए जायेंगे। निर्णायक मंडल में पुष्पा मानस, बीके डोभाल व केपी भट्ट ने अपना योगदान दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दूसरे सत्र में बच्चों को सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण दिया गया, बालिकाओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखने में विशेष रूचि दिखाई।। शिविर में परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश बाबला, उपाध्यक्ष मधु बेरी, महासचिव पुष्पा मानस, पूर्व महासचिव बी के डोभाल, संयुक्त सचिव कमलेश्वर प्रसाद भट्ट, पूर्व अपर निदेशक कमला पंत, योगा प्रशिक्षक आनन्द सिंह रावत, कविता दत्ता, एस्कार्ट्स धन सिंह घरिया, चंद्रशेखर जोशी, ठाठ सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन संयुक्त सचिव कमलेश्वर प्रसाद भट्ट ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *