जुलाई माह में पड़ी महंगाई की मार, रसोई गैस सिलेंडर हुआ महंगा, बैकडोर से सब्सिडी भी बंद
अभी तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों से परेशान आम उपभोक्ता पर जुलाई माह में महंगाई की फिर मार पड़ी। इस बार महंगाई का चाबुक रसोई पर पड़ा। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में 25 रुपये का इजाफा कर दिया गया।
अभी तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों से परेशान आम उपभोक्ता पर जुलाई माह में महंगाई की फिर मार पड़ी। इस बार महंगाई का चाबुक रसोई पर पड़ा। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में 25 रुपये का इजाफा कर दिया गया। वहीं, व्यावसायिक सिलेंडर में भी 85 रुपये कीमत बढ़ाई गई। महीने के पहले दिन से ही गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर नई कीमतें लागू हो रही हैं। आज से कुकिंग गैस सिलिंडर और महंगा हो गया है। प्रति सिलिंडर दाम 25 रुपये बढ़ा दिया गया है। वहीं, 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल सिलिंडर अलग अलग शहरों में 76 रुपये से लेकर 85 रुपये तक महंगा हुआ है।उत्तराखंड के देहरादून की बात की जाए तो उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के प्रदेश चमनलाल ने बताया कि देहरादून में 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत पिछले दो माह से 828 रुपये 50 पैसे थी। अब इसे बढ़ाकर 854 रुपये कर दिया गया। यानी 25 रुपये 50 पैसे का इजाफा किया गया। इसी तरह 19 किलोग्राम के व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत 1512 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 1585 रुपये कर दिया गया। गैस के दाम में बदलाव हर माह एक से दो जुलाई के बीच किया जाता है। हालांकि, पिछले माह जून में दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
प्रमुख शहरों में दाम
अगर दिल्ली-मुंबई की बात करें तो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के मुताबिक, आज से गैर-सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम वाला कुकिंग गैस सिलिंडर आप 834.50 रुपये में खरीद पाएंगे। चेन्नई में एलपीजी गैस सबसे महंगा बिक रहा है। यहां एक स्टैंडर्ड साइज का कुकिंग गैस सिलिडंर ग्राहक 850.50 रुपये में खरीद पाएंगे। बता दें कि IOC देश में Indane ब्रांड नेम से एलपीजी गैस सिलिंडर सप्लाई करता है।
इन शहरों में इतनी बढ़ी कीमत
दिल्ली में एक 14.2 किलोग्राम सिलिंडर की कीमत 809 से बढ़कर 834.59 रुपये हुई, कोलकाता में ग्राहक इस साइज का सिलिंडर अब 835.50 रुपये में बिकेगा, मुंबई में ग्राहक एक सिलिंडर के लिए 809 की जगह 834.50 रुपये चुकाएंगे, चेन्नई में एक सिलिंडर के लिए ग्राहकों को 825 की बजाय 850.50 रुपये चुकाना पड़ेगा।
मार्च के बाद से सब्सिडी भी बंद
बता दें कि सरकार हर घर को 14.2 किग्रा के 12 सिलिंडरों पर हर साल सब्सिडी देती रही है। अगर कोई भी घर इससे ज्यादा सिलिंडर खरीदता है तो उसके मार्केट रेट के हिसाब से गैस खरीदने का प्रावधान है। इस सब्सिडी का अमाउंट हर महीने के हिसाब से अलग-अलग होता है। सब्सिडी का रेट क्रूड ऑयल और फोरेक्स रेट पर निर्भर होता है। मार्च माह तक लोगों के बैंक खाते में एक सिलेंडर की सब्सिडी के रूप में 16 रुपये 57 पैसे आते रहे। इसे बाद में चुपचाप से बंद कर दिया गया।





यह सरकार महगाई बढ़ा रही है और भक्त चुप हैं