दीपावली के अगले दिन फिर लगा महंगाई का झटका, कई शहरों में बड़े पेट्रोल और डीजल के दाम
दिवाली के अगले दिन लोगों को फिर से महंगाई का झटका लगा है। यूपी के कई बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। वहीं, बिहार में भी लगातार कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। दीवाली के अगले ही दिन तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों को बढ़ा दिया है। वहीं, ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में कल मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से हर दिन ईंधन की कीमतों की समीक्षा की जाती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)यूपी के कई शहरों में किया रेट में बदलाव
दिवाली के अगले दिन देश के सभी महानगरों में तेल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन यूपी के कई बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। वहीं, बिहार में भी लगातार कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, आज यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में तेल की कीमतों में 31 पैसे का इजाफा हुआ है, जिसके बाद यहां पर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 97 रुपये और डीजल का भाव 28 पैसे बढ़कर 90.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़कर 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 33 पैसे बढ़कर 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में भी पेट्रोल और डीजल का भाव 8 पैसे बढ़कर 96.44 और 89.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यहां चेक करें अपने शहर का रेट
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किए जाते हैं। ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं। आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं। तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा। इसके लिए आपको मैसेज में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर का कोड। अपने इलाके का RSP कोड जानने के लिए आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर के भी चेक कर सकते हैं। इसके बाद मैसेज के जरिये आपको ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट मिल जाएगा।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




