उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी करेंगे राधिका मर्चेंट से शादी, आज हुआ रोका, देखें खूबसूरत तस्वीरें
शैला और वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के अनंत अंबानी के साथ “रोका” (सगाई) समारोह में परिवार के सदस्यों और दोस्तों उपस्थित थे। मंदिर के पुजारी के साथ युवा जोड़े ने अपने आगामी मिलन के लिए भगवान श्रीनाथजी का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर में दिन बिताया और मंदिर में पारंपरिक राज-भोग-श्रृंगार समारोहों में भाग लिया। परिवार और दोस्त आज बाद में खुशी के मौके का जश्न मनाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अनंत और राधिका एक-दूसरे को कुछ सालों से जानते हैं और आज के समारोह से आने वाले महीनों में उनकी शादी की औपचारिक यात्रा शुरू हो गई है। दोनों परिवार राधिका और अनंत के लिए सभी का आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। क्योंकि वे एक साथ रहने की अपनी यात्रा शुरू करते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अनंत ने यूएसए में ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की और उसके बाद से जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में सदस्य के रूप में विभिन्न क्षमताओं में रिलायंस उद्योगों में सेवा की। वह वर्तमान में आरआईएल के ऊर्जा कारोबार का नेतृत्व करते हैं। राधिका न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से स्नातक हैं और एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रोके की बेहद खूबसूरत तस्वीर आई सामने
रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर, परिमल नाथवानी ने मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की रोके की खूबसूरत तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए इस सगाई की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने कपल को अपनी शुभकामनाएं भी दी है। परिमल नाथवानी के द्वारा शेयर किए गए रोके के फोटो में अनंत और राधिका बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना हैं राधिका मर्चेंट
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक दूसरे को बचपन से ही जानते हैं। साल 2018 में दोनों की साथ में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस तस्वीर में हरे रंग के परिधान में नजर आए थे। राधिक एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना भी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जून 2022 में अंबानी परिवार ने अरंगेत्रम सेरेमनी का किया था आयोजन
इसी साल जून में अंबानी परिवार ने अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी का आयोजन किया था। वहां बॉलीवुड के नामी सितारे पहुंचे थे। आयोजन से राधिका के शास्त्रीय नृत्य करते हुए करते हुए कई वीडियो सामने आए थे, जिसकी लोगों ने खूब तारीफ की थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ विरेन मर्चेंट की बेटी हैं राधिका मर्चेंट
राधिक मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं। राधिका के पिता विरेन की भी देश के समृद्ध शख्सियतों में गिनती होती है। राधिका ने अपनी स्कूलिंग मुंबई में की है। इसके बाद वे स्टडी के लिए न्यूयॉर्क गईं थीं। वहां उन्होंने पॉलिटिक्स और इकॉनोमिक्स की पढ़ाई की। ग्रैजुएशन पूरी करने के बाद 2017 में उन्होंने इसप्रावा में एक सेल्स एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम किया। उन्हें रीडिंग, ट्रैकिंग और स्वीमिंग का शौक है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।