ग्राफिक एरा में इन्डक्शन प्रोग्राम आयोजित, डीजीपी ने सिखाए साइबर अपराध से सतर्क रहने के तरिके
देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने छात्र-छात्राओं को नशे और साईबर अपराधों से सतर्क रहने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। इन्डक्शन प्रोग्राम के दूसरे दिन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में मुख्य वक्ता के रूप में महानिदेशक अशोक कुमार ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए जीवन में सफलता पाने के टिप्स भी बच्चों के साथ साझा किए। उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य होना बहुत महत्वपूर्ण है और उससे भी ज्यादा जरूरी है कठिनाईयों का सामना करके आगे निकलना। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बैंक, फोन, कम्प्यूटर और सोशल मीडिया के जरिए होने वाले फ्राड्स की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इन्टेलिजैन्स हमारा भविष्य है लेकिन हमें यह समझना होगा कि उसका उपयोग कैसे करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उधर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में इन्डक्शन प्रोग्राम के दूसरे दिन केपी नौटियाल ऑडिटोरियम में ब्रिगेडियर चंद्र पी. तिवारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। उन्हें इण्टरप्रिन्योरशिप की बारीकियां बताई। उन्होंने स्किल डेवलपमेण्ट और टाईम मैनेजमेण्ट की अहमियत पर भी प्रकाश डाला। मोटिवेशनल स्पीकर ओकेश छाबड़ा ने छात्र-छात्राओं को सफलता क मंत्र सिखाए और मनोरंजक गतिविधियां भी कराई।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।