ग्राफिक एरा में इन्डक्शन प्रोग्राम, मैनेजमेंट समेत अन्य कोर्सेज का नया सत्र शुरू

देहरादून में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में मैनेजमेंट सहित अन्य कोर्सेज का शैक्षिणिक सत्र इन्डक्शन प्रोग्राम के साथ शुरू हो गया। कई दिनों तक चलने वाले इन्डक्शन प्रोग्राम के पहले दिन छात्र-छात्राएं जिन्दगी के नये व महत्वपूर्ण पड़ाव पर कदम रखने के लिए खूब उत्साहित नजर आये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इन्डक्शन प्रोग्राम को सम्बोधित करते हुए कुलपति डा. संजय जसोला ने कहा कि हर छात्र के अन्दर एक अनोखी प्रतिभा छिपी होती है, जिसे संवार कर वह सफलता की ऊंचाईयों तक जा सकता है। उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य बनाना बहुत महत्वपूर्ण है और उससे भी ज्यादा जरूरी है मेहनत व लगन से उसे पूरा करना। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डा. संजय जसोला ने छात्र-छात्राओं को सफल इंटरप्रेन्योर बनने के लिए नवाचार, ज़ज्बे, जोखिम लेने और असफलताओं का डट कर सामना करने जैसे गुणों को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के नियम-विनियमों की जानकारी दी और माता-पिता का आदर करने पर जोर दिया। इन्डक्शन प्रोग्राम के आईसब्रेकिंग सेशन में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों में भाग लेकर विश्वविद्यालय के पहले दिन ही घबराहट को दूर करने में कामयाबी हासिल की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन्डक्शन प्रोग्राम में एमसीए, एमएससी, बीएससी-एनिमेशन एण्ड गेमिंग, बीएससी-एग्रीकल्चर, फैशन डिजाइनिंग, मीडिया एण्ड मॉस कम्यूनिकेशन, बीए इंग्लिश, बी. फार्मा आदि कोर्सेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन डा. हिमानी बिंजोला और डा. अंकिता उनियाल ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।