संस्कृति दिवस के रूप मना इंद्रमणि बडोनी का जन्मदिवस, ढोल दमाऊ के साथ गढ़भोज, विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि
उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता, महान समाज सुधारक, लोकसंस्कृति प्रेमी और जीवट आंदोलनकारी ‘पहाड़ के गाँधी’ इंद्रमणि बडोनी का जन्मदिन लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर बुरांसखंडा इण्टर कॉलेज में बच्चों ने लिया गढ़भोज का आनन्द उठाया। साथ ही ढ़ोल-दमाऊँ की थाप के साथ इंद्रमणि बडोनी को याद किया गया। वहीं, सीएम धामी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही विभिन्न दलों और संगठनों से जुड़े लोगों ने स्व. बडोनी को श्रद्धांजलि अर्पित की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून के रायपुर ब्लॉक के राजकीय इण्टर कॉलेज बुरांसखंडा में भोजन माताओं की ओर से गढ़ भोज के रूप में गहत-तोर की दाल के साथ ही भात और मीठा भात तैयार किया गया। बच्चों के साथ सभी लोगों ने भोज का लुफ्त उठाया। वहीं विद्यालय के सीनियर छात्र प्रदीप के साथ बृजेश कुमार ने ढ़ोल-दमाऊं की थाप के साथ अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए संस्कृति को जीवित रखने का सन्देश दिया। कॉलेज के छात्र -छात्राओं ने स्थानीय परिधान पहने हुए अपनी अपनी संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम संचालन करते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता नंदाबल्लभ पंत ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन के पुरोधाओं के त्याग एवं पुरुषार्थ के कारण हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं। प्रवक्ता कमलेश्वर प्रसाद भट्ट ने बताया कि स्मृति मंच के संस्थापक संस्कृति प्रेमी रमेश उनियाल की पहल पर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता पर्वतीय गाँधी इन्द्रमणि बड़ोनी जी का जन्मदिवस प्रदेश में वर्ष 2016 से प्रतिवर्ष 24 दिसम्बर को “लोकसंस्कृति दिवस” के रूप में मनाया जाता है। भट्ट ने कहा कि हम विविध संस्कृति और बहुआयामी व्यक्तित्व से भरपूर प्रदेश में हैं, अपनी पुरातन संस्कृति को संजोए रखना हमारा कर्त्तव्य है। पहाड़ के गाँधी आदरणीय इंद्रमणि बड़ोनी जी के जन्मदिन पर जनांदोलन में शरीक हुए सभी अमर शहीदों को भी याद किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर अंकित जोशी, भास्कर रावत, आर पी सेमवाल, प्रियंका घनस्याला, रीना तोमर, नेहा बिष्ट, प्रमोद डोभाल, सुमन हटवाल, विजय कांबोज, अरुणेश चमोली, आरती जुड़ीवाल, मुकेश नेगी, रोहित रावत, अंकिता थपलियाल, जय सिंह, राकेश रावत, प्रमोद कुमार एवम् अभिभावक उपस्थित रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महानगर कांग्रेस ने दी स्व. बडोनी को श्रद्धांजलि
आज उत्तराखंड के गांधी स्व० इंद्रमणी बडोनी जी की जयंती के अवसर पर महानंगर कांग्रेस कमेटी देहरादून के अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घंटाघर स्थित बडोनी की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर नमन किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की राज्य के स्वरूप के प्रति सोच व दृष्टि स्पष्ट थी। उन्होंने कहा कि वह राज्य को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाना चाहते थे। गोगी ने कहा कि राज्य के समग्र विकास में हम सबको सहयोगी बनना होगा। स्वर्गीय बडोनी की जयंती का अवसर हमें उत्तराखंड को विकसित एवं अग्रणी राज्य बनाने की प्रेरणा देता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पूरण सिंह रावत ने कहा कि टिहरी गढ़वाल के अखोड़ी गांव में जन्मे बडोनी जमीन से जुड़े राजनेता थे। उत्तराखंड आंदोलन को आकार और दिशा देने में उनकी केंद्रीय भूमिका रही। रावत ने कहा कि 1979 से ही वे पृथक राज्य के आंदोलन में सक्रिय रहे और 1994 मे उन्होंने ऐतिहासिक अनशन भी किया था। जनांदोलन को सफल नेतृत्व देने के कारण ही वाशिंगटन पोस्ट ने उन्हें ‘पर्वतीय गांधी’ की संज्ञा दी थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर कांग्रेस के एससी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन लाल, प्रदेश महासचिव मनीष नागपाल, संजय गौतम, वीरेंद्र चौहान, अनुराग ढौंडियाल, विक्की कुमार,सावित्री थापा, मंजू चौहान, पूरन सिंह रावत, फैजल खान, अशोक, कुंदन लाल आर्य, धनीलाल, सुखराम, ओमप्रकाश जुजेलिया, नेम चंद सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीएम धामी ने भी दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयन्ती पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।