अंतिम टी-20 मुकाबले में भारत के स्पिनरों का दबदबा, वेस्टइंडीज को 88 रन से हराया, सीरीज में 4-1 से कब्जा

टीम इंडिया कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर 188 रनों तक पहुंचने में सफल रही। ओडेन स्मिथ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। भारत ने आखिरी टी20 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने इलेवन में 4 कई बदलाव किए। इस मैच में रोहित, सूर्यकुमार, पंत और भुवनेश्वर कुमार नहीं खेले इनकी जगह श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, कुलदीप यादव को लाया गया। ये बदलाव बड़े ही कारगर साबित हुए। अय्यर ने अर्द्धशतक बनाए, तो कुलदीप यादव ने भी तीन विकेट लिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विंडीज के आखिरी 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। इसके लिए जिम्मेदार भारतीय स्पिनर रहे। बिश्नोई ने चार, जबकि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए। सभी दस विकेट स्पिनरों ने चटकाए और विंडीज का 15.4 ओवरों में ही पुलिंदा बंध गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले भारत ने पहली पाली में विंडीज के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी टी20 में बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों के सामने जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य रखा। भारत के नए ओपनर इशान किशन (11) लंबे समय बाद मिलने मौके का फायदा नहीं उठा सके, लेकिन श्रेयस अय्यर (64) ने उम्दा पारी खेलकर दिखाया कि वह टी20 विश्व कप के लिए हार नहीं मान रहे हैं। बाद में दीपक हूडा (38), कप्तान हार्दिक पांड्या (28) ने उपयोगी पारी खेली।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।