भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, अनिल कुंबले पहले नंबर पर बरकरार
भारत के स्पिनर अश्विन ने कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 434 विकेट लिए थे। मोहाली टेस्ट मैच में अश्विन श्रीलंका की दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर महान दिग्गज कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़कर उनसे आगे हो गए।
बता दें कि महान कपिल देव ने 131 टेस्ट में 434 विकेट लिए थे। अपने करियर में कपिल पाजी ने 23 बार 5 और 2 बार 10 विकेट लेने का कारनामा कर दिया था। वहीं, अश्विन ने कपिल देव के रिकॉर्ड को अपने 85 वें टेस्ट मैच में ही तोड़ दिया है भले ही अश्विन और कुंबले ने कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है लेकिन महान कपिल आज भी भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।
भारत के अनिल कुंबले ने टेस्ट में 619 विकेट लिए हैं। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुरली धरन के नाम हैं. मुरली ने 800 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, शेन वार्न ने टेस्ट में कुल 708 विकेट लिए थे। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के नाम 640 टेस्ट विकेट दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया के मैक्ग्रा ने 563 विकेट लिए थे।
रविंद्र जडेजा ने भी तोड़ा था कपिल देव का रिकॉर्ड
इससे पहले रवींद्र जडेजा ने मोहाली टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक ठोककर कपिल देव का
रिकॉर्ड तोड़ दिया था। जडेजा अब टेस्ट में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक पारी में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले भारतीय बललेबाज बन गए हैं। जडेजा ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 228 गेंद पर 175 रन बनाए। इसमें उनके 17 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। साथ ही वह नाबाद रहे। जडेजा से पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था। कपिल देव ने साल 1986 में कानपुर टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 163 रन की पारी खेली थी।
जडेजा ने कपिल देव के अलवा एडम गिलक्रिस्ट और इयान हिली जैसे दिग्गजों को भी पछाड़ दिया है। इयान हिली ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 161 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा गिलक्रिस्ट ने 162 रन बनाए थे। वहीं, जडेजा डेरेक विलियम रान्डेल, दिनेश रामदीन जैसे बल्लेबाजों से भी आगे निकल गए हैं।। विलियम रान्डेल ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए थे, वहीं, रामदिन ने 166 रन नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।