भारत का आस्ट्रेलिया से दूसरा टी-20 मुकाबला आज, टीम में हो सकते हैं दो बदलाव, ये है संभावित प्लेइंग इलेवन

जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ ही खराब फॉर्म से गुजर रहे भुवनेश्ववर कुमार को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा उमेश यादव की जगह दीपक चाहर को मौका दिया जा सकता है। पहले टी-20 में उमेश का परफॉर्मेंस कोई खास नहीं रहा था। ऐसे में टीम मैनेजमेंट आज प्लेइंग इलेवन में उमेश की जगह दीपक को मौका दे सकती है। वहीं, पंत और दिनेश कार्तिक में किसे मौका मिलेगा यह भी देखने वाली बात होगी। हालांकि पिछले मैच में दिनेश कार्तिक रन नहीं बना पाए, लेकिन फिलहाल उम्मीद यही है कि आज भी कार्तिक को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत को बल्लेबाजी में आक्रमक रुख का फायदा मिल रहा है। पिछले मैच में इसी अंदाज में बल्लेबाजी करके केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव ने रन बटोर कर स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया था। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्दी आउट हो गए थे। विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम का विकेट मोहाली से हालांकि भिन्न होगा। विकेट के धीमे होने के संभावना है और ऐसे में गेंदबाजों की भूमिका अधिक महत्वपूर्ण बन जाती है। शाम को ओस का प्रभाव देखते हुए कोई भी टीम लक्ष्य का पीछा करना बेहतर समझेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।