इंडिया का पश्चिम बंगाल की राजनीति में असर, ममता बनर्जी की फोटो के साथ लगे पोस्टर- अबकी बार दिल्ली में इंडिया सरकार
इसी महीने के आखिर में विपक्षी गठबंधन इंडिया तीसरी बैठक होने वाली है। इंडिया गठबंधन की ये बैठक आगामी 31 अगस्त और 1 सितम्बर को मुंबई में होनी है। ये बैठक भी बेंगलुरु की तरह ही होगी। इसमें पहले दिन 31 अगस्त को रात्रिभोज का कार्यक्रम रखा गया है। एक सितम्बर को दिन में मुख्य बैठक होगी। उसी दिन बैठक के बाद विपक्षी गठबंधन के नेता संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। साथ ही इस दिन इंडिया के संयोजक के नाम का एलान भी हो सकता है। साथ ही समन्वय समिति का भी गठन हो सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का असर अब पश्चिम बंगाल की राजनीति में भी दिखने लगा है। राजधानी कोलकाता में गठबंधन INDIA को लेकर नए पोस्टर लगे हैं। जगह-जगह पर लगे इन पोस्टर में दिल्ली की ओर इशारा करते हुए ममता बनर्जी की तस्वीर के साथ लिखा गया है- ‘अब बार दिल्ली में INDIA सरकार। खास बात ये है कि बंगाल में लगे इन पोस्टर पर हिंदी में लिखा गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए का विजय रथ रोकने के लिए 26 विपक्षी दल एक साथ आए हैं। 18 जुलाई को इन दलों की दूसरी बैठक कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुई थी, जहां सभी ने इंडियन नेशनल डेवलवमेंटल इनक्लूसिव एलायंस- इंडिया नाम से एनडीए विरोधी मोर्चा बनाने की घोषणा की थी। इससे पहले विपक्षी दलों की पहली बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुलावे पर बीती 23 जून को पटना में हुई थी। इस बैठक में पीएम मोदी को अगले चुनाव में सत्ता से हटाने के लिए एकजुट होकर चुनाव लड़ने की रणनीति पर सहमति बनी थी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।