एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप में भारत की फेंसर भवानी देवी ने रचा इतिहास, जीता कांस्य पदक
सोमवार को भारतीय फेंसर भवानी देवी ने इतिहास रच दिया। भवानी देवी ने चीन के वुक्सी में एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप की महिला सेबर स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल जीता। हालांकि, भवानी देवी को सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद भवानी देवी ने इतिहास रच दिया। यह इस प्रतियोगिता में भारत का पहला मेडल है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चीन के वुक्सी में एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप की महिला सेबर स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में भवानी को उज्बेकिस्तान की जेनाब डेयिबेकोवा ने हराया। इस मुकाबले में जेनाब डेयिबेकोवा ने भवानी को 14-15 से हराया, लेकिन इसके बावजूद भवानी देवी ने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए पहला मेडल सुनिश्चित किया। इससे पहले भवानी देवी ने क्वार्टर फाइनल में गत विश्व चैंपियन जापान की मिसाकी एमुरा को 15-10 से हराकर बड़ा अपसेट किया था। दरअसल, मिसाकी के खिलाफ यह भवानी की पहली जीत थी। इससे पहले हर बार जापानी खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ियों को शिकस्त दी थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, भारतीय तलवारबाजी संघ के महासचिव राजीव मेहता ने एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर भवानी देवी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह भारतीय तलवारबाजी के लिए बेहद गौरवपूर्ण दिन है। भवानी ने वह किया है जिसे इससे पहले कोई और हासिल नहीं कर पाया. वह प्रतिष्ठित एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज हैं। पूरे तलवारबाजी जगत की ओर से मैं उन्हें बधाई देता हूं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।