भारत की महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहेंगी अलविदा, इस दिन खेलेंगी आखरी मैच
भारत की महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाली हैं। वह अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियाल का आखरी वन डे मैच लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगी। ये मैच 24 सितंबर को होगा। झूलन 20 साल से भारत के लिए इंटरेनशनल क्रिकेट खेल रही हैं। महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में झूलन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। झूलन गोस्वामी ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला वनडे टीम में वापसी की है। भारतीय टीम सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए दो सप्ताह के इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। इस दौरान वह तीन टी20 मैच और इतने ही वनडे मैच खेलेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)क्रिकेट करियर
झूलन ने अपने करियर में अबतक 12 टेस्ट, 201 वनडे और 68 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं। टेस्ट में झूलन के नाम 44 विकेट, वनडे में 252 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल में 56 विकेट दर्ज है। दिग्गज तेज गेंदबाज ने अपना डेब्यू 2002 में किया था। झूलन पर एक फिल्म भी बन रही है। इसमें उनकी भूमिका अनुष्का शर्मा निभाने वाली है। हाल ही में मिताली राज ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वनडे टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, सब्बीनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




