ऑस्कर में भारत का डबल धमाकाः नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजनल सॉंग्स का अवॉर्ड, डॉक्यूमेंट्री फिल्म- द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने भी जीता अवॉर्ड
भारत के लिए इस समय गौरव का माहौल है। ओरिजनली तेलुगू में बनी फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू ने ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ श्रेणी में हॉलीवुड के सबसे बड़े सम्मान ‘ऑस्कर 2023’ अवॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। इससे पहले भारतीय डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द एलिफेंट व्हिस्परर्स से इस बार ऑस्कर अवॉर्ड की जीत का खाता खुला था। भारत को दो केटेगरी में इस बार ऑस्कर अवार्ड मिला, जो कि भारत के लिए ऐतिहासिक है। वहीं, भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स रेस से बाहर हो गई है। इस बार भारत की तीन फिल्में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी। इनमें दो अवॉर्ड जीतने में सफर रही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
95वें अकादमी अवॉर्ड को हासिल करते हुए नाटू-नाटू ने टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ गानों को पीछे छोड़ दिया है। नाटू-नाटू की इस सफलता के पीछे एम एम कीरावनी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावणी ने ‘नाटू नाटू’ के लिए ट्रॉफी ली
इंडियन फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावणी ने मंच पर ट्रॉफी ली और सभी को ‘नमस्ते’ कहा। नाटू नाटू गाने की दो महीने तक जूनियर आर्टिस्ट के साथ रिहर्सल चली थी। इसमें सात दिन अभिनेता जूनियर एनटीआर और रामचंद्र रिहर्सल में शामिल हुए थे। इस गाने को करीब 20 दिन में शूट किया गया था। इसे श्रीलंका में राष्ट्रपति भवन के सामने शूट किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

आपको बता दें कि ‘नाटू नाटू’ गाने को राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने मिलकर गाया है। इस गाने का लिरिकल वर्जन 10 नवंबर, 2021 को रिलीज किया गया था। हालांकि, कम्प्लीट वीडियो सॉन्ग 11 अप्रैल, 2022 को रिलीज हुआ था। इसी गाने के तमिल वर्जन को ‘नाटू कोथू’, कन्नड़ में ‘हल्ली नाटू’, मलयालम में ‘करिनथोल’ और हिंदी वर्जन में ‘नाचो नाचो’ के नाम से रिलीज किया गया। गाने के वीडियो में फिल्म के लीड एक्टर्स रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर ने डांस किया है। गाने की कोरियाग्राफी प्रेम रक्षित ने की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूक्रेन में भी हुई थी शूटिंग
रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने से कुछ महीनों पहले ‘नाटू-नाटू’ गाने को मरिंस्की पैलेस (यूक्रेन का प्रेसिडेंशियल पैलेस) में शूट किया गया था। गाने को अगस्त, 2021 में फिल्माया गया था। गाने का हुक स्टेप इतना ज्यादा वायरल हुआ कि लोगों ने सोशल मीडिया पर इसके साथ कई वीडियो बनाएय़ ‘नाटू-नाटू’ गाने के रिलीज होने के महज 24 घंटों के भीतर इसके तेलुगू वर्जन को 17 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया था। यह तेलुगू का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गीत भी बन चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिल्म की कमाई
निर्माता एवं निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने अपने प्रदर्शन के दौरान वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। ‘आरआरआर’ को कई बड़े निर्देशकों और फिल्म तकनीशियनों ने समर्थन दिया था। फिल्म को विश्वभर में प्रशंसा मिली है। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘आरआरआर’ ने साल की दूसरी सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड भी जीता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारतीय फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने खोला था जीत से खाता
95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी से सबसे पहले सोमवार सुबह अच्छी खबर आई। भारत ने अवार्ड सेरेमनी में धमाकेदार शुरुआत की थी। भारतीय फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीत लिया है। इसे कार्तिकी गोंजाल्विस ने डायरेक्ट किया है। इस साल 95 वें अकादमी अवॉर्ड में भारत की ओर से द एलिफेंट व्हिस्पर्स को शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था, जिसमें इस फिल्म ने बाजी मार ली है। प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म “द एलिफेंट व्हिस्परर्स” ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का खिताब जीता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऑस्कर्स यानी द अकादेमी अवॉर्ड्स दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड्स हैं और इस साल ये अवॉर्ड्स लॉस एंजेलेस में इस समय लाइव होस्ट किए गए।दीपिका पादुकोण ने भी इस साल एक अवॉर्ड प्रेजेंट किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
‘द एलिफेंट विस्परर्स’ फिल्म की कहानी दक्षिण भारत के कपल बोमन और बेली की है, जो एक रघु नाम के अनाथ छोटे हाथी की देखभाल करते हैं। इस फिल्म के जरिए इंसान और जानवरों के बीच की बॉन्डिंग को दिखाया गया है। इस फिल्म की शूटिंग चार साल चली। इसे 470 से ज्यादा घंटों तक शूट किया गया। इसके बाद एडिटिंग के बाद फिल्म की अवधि 40 मिनट तक की गई। ऐसे में फिल्म में की गई मेहनत झलकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लॉस एंजलिस में हो रहे इस अवॉर्ड शो में ढेरों हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सितारों पहुंचे हैं। अपने बेस्ट और फैशनेबल लुक में स्टार्स ने शैम्पेन कलर की कार्पेट पर एंट्री ली। इस बार सेरेमनी में रेड कार्पेट को जगह नहीं दी गई है। दीपिका पादुकोण इस साल प्रेजेंटर के तौर पर सेरेमनी का हिस्सा बनी हैं। यह सेरेमनी सोमवार सुबह 5.30 बजे से लॉस एंजिलिस में शुरू हुई।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।